ETV Bharat / state

धुआंधार प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए सीएम गहलोत, वीडियो जारी कर बताई एक वोट की ताकत - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Rajasthan Assembly Election 2023, राजस्थान के चुनावी रण में भाजपा और कांग्रेस का प्रचार परवान पर है. कांग्रेस में राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रचार की कमान संभालकर जगह-जगह सभाएं कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट कर वोटर्स से मार्मिक अपील की है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2023, 4:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रचार परवान पर है. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान की कमान थाम रखी है तो कांग्रेस की ओर से रष्ट्रीय नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जगह-जगह सभाएं कर वोट मांग रहे हैं. इस बीच सीएम अशोक गहलोत सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय हैं. अब सोमवार को उन्होंने एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर एक वोट की ताकत के बारे में बताया.

सीएम गहलोत ने बताई एक वोट की ताकत : इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- '' आप जानते हो मैं थांसू दूर नहीं. आपके एक वोट से आपको 25 लाख रुपए का बीमा मुफ्त मिलता है. वो दिन गए जब बीमारी का इलाज करवाने के लिए गहनें और जमीन बेचनी पड़ती थी. आपके एक वोट से सिलेंडर 500 रुपए में मिलता है. आपके एक वोट से आपको 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है. एक वोट से 1.5 करोड़ परिवारों को हर महीने अन्नपूर्णा राशन किट मुफ्त मिलती है.

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अगर हमारी आतंकियों से सहानुभूति है तो केंद्र प्रदेश सरकार को करे बर्खास्त

सीएम की वोटर्स से मार्मिक अपील : इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एक वोट से 1 करोड़ बुजुर्गों और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है. एक वोट से रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया लगता है. आपके एक वोट से सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित होता है और उन्हें OPS की गारंटी मिलती है. आपके एक वोट से बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में मुफ्त शिक्षा मिलेगी. सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे. आपके एक वोट से घर की महिलाओं को साल में 10 हजार रुपए की सम्मान राशि मिलेगी. अगर अभी तक आपको स्मार्टफोन नहीं मिला है तो आपके एक वोट से आपको वो भी मिलेगा.

बहकावे में आकर वोट दिया तो होगा बड़ा नुकसान : अपने इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत ने कहा - ''धार्मिक बहकावे में आकर या भड़काऊ भाषण सुनकर अगर गलत वोट दे दिया तो आपका नुकसान हो जाएगा. अगर आपने गलत वोट दे दिया तो ये सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. अगर आपने गलत वोट दे दिया तो सिर्फ अमीरों के बारे में सोचने वाली सरकार आ जाएगी, सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. यह पहले भी हुआ है. जब वो लोग आ जाते हैं तो मुफ्त इलाज, दवाएं बंद हो जाती हैं और सिलेंडर के दाम बढ़ जाएंगे.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत बोले- ठोस चुनावी मुद्दा नहीं तो नॉन इशू को इशू बना रही भाजपा

परिवार के नाम पर इमोशनल कार्ड : इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- ''अपने बारे में सोचकर, अपने परिवार के बारे में सोचकर वोट दीजिए. अपनी खुशियों के लिए वोट दीजिए. अगले पांच साल कौनसा नेता-कौनसी पार्टी आपकी अच्छी देखभाल कर सकता है. आपके साथ सुख-दुख में कौन खड़ा होता है. आपके बिजली के बिल में कौन बचत करवाता है. मेरा मानना है कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाना है. चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार सबसे पहले सात गारंटियों को पूरा करने में लग जाएगी.''

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रचार परवान पर है. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान की कमान थाम रखी है तो कांग्रेस की ओर से रष्ट्रीय नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जगह-जगह सभाएं कर वोट मांग रहे हैं. इस बीच सीएम अशोक गहलोत सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय हैं. अब सोमवार को उन्होंने एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर एक वोट की ताकत के बारे में बताया.

सीएम गहलोत ने बताई एक वोट की ताकत : इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- '' आप जानते हो मैं थांसू दूर नहीं. आपके एक वोट से आपको 25 लाख रुपए का बीमा मुफ्त मिलता है. वो दिन गए जब बीमारी का इलाज करवाने के लिए गहनें और जमीन बेचनी पड़ती थी. आपके एक वोट से सिलेंडर 500 रुपए में मिलता है. आपके एक वोट से आपको 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है. एक वोट से 1.5 करोड़ परिवारों को हर महीने अन्नपूर्णा राशन किट मुफ्त मिलती है.

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अगर हमारी आतंकियों से सहानुभूति है तो केंद्र प्रदेश सरकार को करे बर्खास्त

सीएम की वोटर्स से मार्मिक अपील : इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एक वोट से 1 करोड़ बुजुर्गों और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है. एक वोट से रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया लगता है. आपके एक वोट से सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित होता है और उन्हें OPS की गारंटी मिलती है. आपके एक वोट से बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में मुफ्त शिक्षा मिलेगी. सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे. आपके एक वोट से घर की महिलाओं को साल में 10 हजार रुपए की सम्मान राशि मिलेगी. अगर अभी तक आपको स्मार्टफोन नहीं मिला है तो आपके एक वोट से आपको वो भी मिलेगा.

बहकावे में आकर वोट दिया तो होगा बड़ा नुकसान : अपने इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत ने कहा - ''धार्मिक बहकावे में आकर या भड़काऊ भाषण सुनकर अगर गलत वोट दे दिया तो आपका नुकसान हो जाएगा. अगर आपने गलत वोट दे दिया तो ये सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. अगर आपने गलत वोट दे दिया तो सिर्फ अमीरों के बारे में सोचने वाली सरकार आ जाएगी, सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. यह पहले भी हुआ है. जब वो लोग आ जाते हैं तो मुफ्त इलाज, दवाएं बंद हो जाती हैं और सिलेंडर के दाम बढ़ जाएंगे.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत बोले- ठोस चुनावी मुद्दा नहीं तो नॉन इशू को इशू बना रही भाजपा

परिवार के नाम पर इमोशनल कार्ड : इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- ''अपने बारे में सोचकर, अपने परिवार के बारे में सोचकर वोट दीजिए. अपनी खुशियों के लिए वोट दीजिए. अगले पांच साल कौनसा नेता-कौनसी पार्टी आपकी अच्छी देखभाल कर सकता है. आपके साथ सुख-दुख में कौन खड़ा होता है. आपके बिजली के बिल में कौन बचत करवाता है. मेरा मानना है कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाना है. चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार सबसे पहले सात गारंटियों को पूरा करने में लग जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.