जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें याद किया. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और ईडी पर भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीना से मिलीभगत कर कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी महान नेता थीं, जिन्होंने इस देश का इतिहास नहीं भूगोल बदला. बंग्लादेश को मुक्त करवाया. उन्होंने गरीबी हटाओ की बात की और उस पर काम किया. देश को अखंड रखने के लिए खालिस्तान नहीं बनने दिया. उन्होंने अपनी जान तक की परवाह नहीं की. उन्हें अहसास था कि उनकी जान जा सकती है, जिसका जिक्र उन्होंने उड़ीसा (ओडिशा) के एक कार्यक्रम में भी किया था.
भाजपा पर साधा निशाना : अशोक गहलोत ने कहा कि परिवार में अगर किसी का मर्डर भी होता है तो सात पीढ़ियां उसको याद रखती हैं. आज जो सत्ता में बैठे हुए लोग हैं, इनके लिए इंदिरा गांधी का त्याग बलिदान कुछ भी नहीं है. राजीव गांधी के शहीद होने का मतलब नहीं है. गांधी परिवार के खिलाफ बोलने के अलावा इनके पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है. जो परिवार पिछले 30 साल से किसी पद पर नहीं है, फिर उन्हें चिंता किस बात की है. ये उस परिवार से क्यों डरते हैं? ये परिवार जो कांग्रेस की धुरी बना हुआ है, उसे कमजोर कैसे करें, यही उनकी चिंता है.
संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं : अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद 70 साल में देश के कई महापुरुषों ने ऐसे-ऐसे फैसले किए, जिसके कारण देश एक और अखंड रहा. पाकिस्तान की तरह देश के टुकड़े नहीं हुए. बार-बार सेना का शासन नहीं लगा. लोकतंत्र की जड़ें मजबूत रहीं. इसी कारण से आज सत्ता परिवर्तन हुआ है. यहां लोकतंत्र को कायम रखा गया, इसलिए यहां सत्ता परिवर्तन संभव हुआ है. कांग्रेस नेताओं ने लोकतंत्र को कायम रखा. इसे ये लोग भूल जाते हैं. आज हुकूमत करने वालों ने जैसे लोकतंत्र को खतरे में डाला है. संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, यह चिंताजनक है.
टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं : क्रिकेट विश्व कप फाइनल को लेकर अशोक गहलोत ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि यह दुआ करते हैं कि इंडिया जीते. पूरा देश चाहता है कि इंडिया मैच जीते. कई दिनों से देश इसका इंतजार कर रहा है. मेरी और मेरे प्रदेशवासियों की दुआएं खिलाड़ियों के साथ है.
पेट्रोल-डीजल पर पीएम के बयान पर पलटवार : राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा को लेकर पीएम मोदी के बयान पर सीएम गहलोत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इन्होंने एक्साइज के नाम पर लूट मचा रखी है. ये भ्रमित कर रहे हैं लोगों को. बेसिक एक्साइज ड्यूटी में राज्यों की भी हिस्सेदारी होती है. उसे तो घटाकर कम कर दिया है, लेकिन तीन अन्य टैक्स लगा दिए. इनमें राज्यों को हिस्सा नहीं मिलता है. राज्यों के साथ अन्याय हो रहा है. यह संघीय ढांचे की भावना के अनुकूल नहीं है.
बदनाम करने के लिए की जा रही छापेमारी : उन्होंने कहा कि ईडी-इनकम टैक्स की जांचें केवल विपक्ष पर हो रही है. राजस्थान में अभी दस छापेमारी हुई. क्या मिला इनको? बदनाम करने के लिए छापेमारी की जा रही है. बच्चों को तंग किया जा रहा है. पीसीसी अध्यक्ष के घर घुस गए, मुख्यमंत्री के बेटे को नोटिस दिया. इस तरह की देशभर में न्यूज वैल्यू बनाने के लिए यह छापेमारी की जा रही है. जनता सब समझ रही है और इस बार सबक सिखाएगी. पीएम हो या अमित शाह, ये घमंड में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई जाकर बैंक के आगे धरना दे देगा और ईडी पहुंच जाएगी. यह मिलीभगत है. ईडी की और किरोड़ी लाल मीना की मिलीभगत से काम हो रहा है पिछले सालभर से. झूठी शिकायतें की जा रही हैं. वो गाइड करते हैं ईडी को लेकिन अगर उनके पास ईडी है तो हमारे पास गारंटी है.