ETV Bharat / state

CM गहलोत की तबियत नासाज, निमोनिया होने से भारत जोड़ो यात्रा में नहीं हुए शामिल

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निमोनिया से ग्रसित हैं. इसकी जानकारी (Gehlot affected with Pneumonia) उन्होंने ट्वीट कर साझा की है. साथ ही बताया कि श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का प्रोग्राम भी रद्द कर दिया.

Gehlot affected with Pneumonia
गहलोत निमोनिया से पीड़ित
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 4:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ गई है. वे पिछले कई दिन से अस्वस्थ थे, जिसके बाद उन्होंने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर निमोनिया ग्रसित होने की बात साझा की. पिछले कई दिनों से सीएम गहलोत की तबियत खराब चल रही है. फिलहाल, घर पर ही उनका उपचार चल रहा है.

गहलोत ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी : सीएम गहलोत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वो 26 जनवरी को निमोनिया से संक्रमित हो जाने के कारण किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया. आज श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने की दिली इच्छा थी, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह के कारण वहां नहीं जा सका. सीएम गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन पर राहुल गांधी और समस्त यात्रियों को बधाई दी. गहलोत ने कहा कि ये यात्रा भारत की राजनीति में एक नई शुरुआत है जो देश में बड़े बदलाव का कारण बनेगी.

CM tweet about Pneumonia
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

पढ़ें. Rahul gandhi on Bharat Jodo Yatra: जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं, प्यार दिया, बोले राहुल

पिछले कई दिनों से नासाज तबीयत : पिछले कई दिनों से सीएम गहलोत की तबीयत नासाज है. निमोनिया संक्रमित होने के कारण वो 26 जनवरी को भी कई कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए थे. सीएम गहलोत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, सचिवालय कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में झंडारोहण के लिए नहीं गए थे. सीएम गहलोत ने 26 जनवरी को कहा था कि उनकी तबीयत नासाज है, इसलिए कई कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए है. इस दौरान गहलोत ने अपने हाथ में लगी ड्रिप भी दिखाई थी. बता दें कि सीएम का सोमवार सुबह विशेष विमान से श्रीनगर जाने का प्रोग्राम तय था. गहलोत भारत जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल होने वाले थे.

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ गई है. वे पिछले कई दिन से अस्वस्थ थे, जिसके बाद उन्होंने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर निमोनिया ग्रसित होने की बात साझा की. पिछले कई दिनों से सीएम गहलोत की तबियत खराब चल रही है. फिलहाल, घर पर ही उनका उपचार चल रहा है.

गहलोत ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी : सीएम गहलोत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वो 26 जनवरी को निमोनिया से संक्रमित हो जाने के कारण किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया. आज श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने की दिली इच्छा थी, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह के कारण वहां नहीं जा सका. सीएम गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन पर राहुल गांधी और समस्त यात्रियों को बधाई दी. गहलोत ने कहा कि ये यात्रा भारत की राजनीति में एक नई शुरुआत है जो देश में बड़े बदलाव का कारण बनेगी.

CM tweet about Pneumonia
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

पढ़ें. Rahul gandhi on Bharat Jodo Yatra: जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं, प्यार दिया, बोले राहुल

पिछले कई दिनों से नासाज तबीयत : पिछले कई दिनों से सीएम गहलोत की तबीयत नासाज है. निमोनिया संक्रमित होने के कारण वो 26 जनवरी को भी कई कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए थे. सीएम गहलोत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, सचिवालय कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में झंडारोहण के लिए नहीं गए थे. सीएम गहलोत ने 26 जनवरी को कहा था कि उनकी तबीयत नासाज है, इसलिए कई कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए है. इस दौरान गहलोत ने अपने हाथ में लगी ड्रिप भी दिखाई थी. बता दें कि सीएम का सोमवार सुबह विशेष विमान से श्रीनगर जाने का प्रोग्राम तय था. गहलोत भारत जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल होने वाले थे.

Last Updated : Jan 30, 2023, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.