जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्तीय साल 2023-24 का बजट पेश किया. चुनावी साल को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम गहलोत लोकलुभावने वादे करेंगे. वित्तीय साल 2023-24 के बजट में सीएम गहलोत ने सभी वर्गों को साधा. गहलोत ने राजस्थान में 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दिया है. साथ ही चिरंजीवी योजना में अब 25 लाख का बीमा, 1 हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा, हर साल 30 हजार बालिकाओं को स्कूटी सहित कई घोषणाएं की. यहां देखिए राजस्थान बजट 2023 की 10 प्रमुख घोषणाएं.
1. 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर- अशोक गहलोत ने बजट भाषण में एक साल में 12 गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध कराने की घोषणा की. इस योजना का लाभ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अप्रैल 2023 से मिलेगा. इसका लाभ 76,000 परिवारों को मिलेगा.
पढ़ें- Rajasthan Budget 2023: किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा
2. 100 यूनिट बिजली फ्री- गहलोत ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना के तहत 100 यूनिट बिजली प्रति महीने फ्री में दी जाएगी. यह सीमा पहले 50 यूनिट थी. राज्य के 1.04 करोड़ से अधिक परिवारों को घरेलू बिजली नि:शुल्क मिल सकेगी. इसके लिए 7,000 करोड़ रुपए का भार वहन करना होगा.
3. चिरंजीवी योजना में 25 लाख का बीमा- सीएम अशोक गहलोत ने गरीब परिवारों के लिए चिरंजीवी योजना में बीमा कवर राशि को बढ़ा दिया है. गहलोत ने बीमा कवर राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए सालाना करने की घोषणा की.
पढ़ें- Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत ने की गैस, बिजली, पानी और स्वास्थ्य से जुड़ी ये बड़ी घोषणाएं
4. दुर्घटना बीमा राशि 10 लाख रुपए- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना के तहत दुर्घटना बीमा की राशि को भी 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है.
5. हर साल 30 हजार बालिकाओं को स्कूटी- गहलोत ने कहा कि अब हर साल 30 हजार बालिकाओं को स्कूटी दी जाएगी. बता दें, वर्तमान में कालीबाई भील और देवनारायण योजना में छात्राओं को 20 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटियां मिल रही है. ये सुविधा कॉलेज से 75 किमी की दूरी तक मिलेगी.
6. महिलाओं को रोडवेज बस किराए में 50 फीसदी छूट- सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान की महिलाओं को भी बड़ी सौगात दी है. महिलाओं के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों के किराए में 50 फीसदी की छूट का एलान किया है.
पढ़ें- Rajasthan Budget 2023 : प्रदेश के बजट में योजनाओं की बरसात, सभी वर्ग को साधने का प्रयास
7. कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी- सीएम गहलोत ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान किया है. कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के बालिग होने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.
8. किसानों को 2000 यूनिट बिजली- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के लिए भी बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 2,000 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले किसानों को वित्त वर्ष 2023-24 से राज्य में मुफ्त बिजली मिलेगी. बता दें, इसका फायदा 11 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा.
9. 50 लाख तक के फ्लैट पर खरीद में 2% स्टांप ड्यूटी की छूट- सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बहुमंजिला इमारत में 50 लाख तक के फ्लैट पर खरीद में 2 फीसदी स्टांप ड्यूटी की छूट मिलेगी.
10. युवाओं को सौगात, पेपर लीक पर सख्ती- गहलोत ने अपने बजट भाषण में युवाओं को रोजगार, शिक्षा, स्कूल और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए कई कदम उठाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब युवाओं के विकास के लिए नवीन युवा नीति लाएंगे. इस नीति के तहत 500 करोड़ रुपए के युवा विकास एवं कल्याण कोष का गठन प्रस्तावित है. पेपर लीक को रोकने के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम लाया गया था. अब इस अधिनियम के अंतर्गत संलिप्त संस्थाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अब एसओजी के अधीन आधुनिक साधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स गठित किया जाएगा.