बस्सी (जयपुर). क्षेत्र के कानोता थाने में एसीपी सुरेश सांखला के नेतृत्व में सीएलजी की मीटिंग आयोजित हुई. मीटिंग के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह मीटिंग आयोजित की गई है.
इस दौरान विभिन्न गांव के मेंबर मीटिंग में शामिल हुए. मीटिंग का आयोजन बस्सी एसीपी सुरेश सांखला और थाना इंचार्ज रघुवीर सिंह के नेतृत्व में सीएलजी मेंबर की मीटिंग रखी गई. जिसमें एसीपी सुरेश सांखला की ओर से सभी को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया और कहा कि मुंह पर मास्क लगाकर रहे बार-बार सैनिटाइजर का उपयोग करें, 1 मीटर की दूरी से बात करें.
इस दौरान मीटिंग में व्यापार मंडल के सदस्य और अन्य आसपास के गांव के लोग भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि व्यापारी अपना प्रतिष्ठान सही समय पर बंद कर दे और सभी व्यापारी मुंह पर मास्क लगाकर रहे और कोई भी ग्राहक सामान लेने आता है तो मुंह पर मास्क लगाकर ही आए, तो ही उन्हें सामान दे. एसीपी ने कहा कि सभी एक दूसरे को जागरूक करें, जिससे कोविड-19 से हम बच सकें. सरकार की ओर से गाइडलाइन का हमें पालना करनी चाहिए.
सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित
अलवर के बानसूर में जगदीश बैरवा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में तहसीलदार जगदीश बैरवा ने जिला कलेक्टर के आदेशानुसार मंगलवार को बानसूर सहित उपखंड मुख्यालय पर पूर्ण रूप से बाजार बंद रखने के निर्देश दिए. वहीं बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि बानसूर मे कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क नहीं लगाने वालो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.