चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के कनकटा गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. झगड़े में एक की मौत हो गई, जबकि 3 महिलाओं समेत 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर किया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
झगड़ा खूनी संघर्ष में बदला : थाना प्रभारी कैलाश दान के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर राजाराम मीणा और दयाचंद मीणा के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. दोनो ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. खूनी संघर्ष में राजाराम मीणा (45) की मौत हो गई, जबकि दोनों ही पक्ष के 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को चाकसू के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 12 लोगों को जयपुर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार कनकटा गांव में बुधवार सुबह जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. देखते ही देखते झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया.
पढ़ें. जमीनी विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मामला दर्ज, तीन लोग घायल
अस्पताल में मचा हड़कंप : अचानक इतनी अधिक संख्या में घायलों के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में भी हड़कंप मच गया. घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे परिजनों ने भी अस्पताल में हंगामा किया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.