जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल ने बुधवार को हाईकोर्ट परिसर का दौरा (Pankaj Mithal Visits Rajasthan Highcourt) किया. इस दौरान हाईकोर्ट प्रशासन के अधिकारी व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान सीजे पंकज मित्थल वकीलों की ओर से दिए जा रहे धरना स्थल भी पहुंचे और जानकारी ली.
कुछ वकील हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मनोनयन में मनमानी का आरोप लगाते हुए पिछले लंबे समय से रोजाना एक घंटे धरना दे रहे हैं. सीजे ने हाईकोर्ट परिसर के दौरान बार कार्यालय के साथ-साथ पार्किंग और कैंटीन सहित अन्य जगहों का दौरा किया. इस दौरान बार महासचिव बलराम वरिष्ठ ने सीजे को कोर्ट की समस्याओं से अवगत कराया.
पढ़ें. राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल की सुप्रीम कोर्ट जज के लिए सिफारिश
इस दौरान सीजे ने वकीलों को भोजन के लिए अलग से जगह निर्धारित नहीं होने को लेकर सवाल किया. इस पर जवाब में बलराम ने बताया कि वकील अपने चैंबर या कैंटीन में भोजन कर लेते हैं. वहीं धरना स्थल पर अधिवक्ता पीसी भंडारी ने उन्हें धरने का कारण बताया. भंडारी ने बताया कि सीजे ने धरने के कारणों के जल्द निस्तारण की बात कही है.