ETV Bharat / state

'अंकल-आंटी आपने वोट डाला या नहीं', मतदान के प्रति प्रेरित करने पहुंच रहे बच्चे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 3:16 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है. इस बीच गुरुकुल के छात्र घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्ररित कर रहे हैं. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट...

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
लोगों को मतदान करने के लिए प्ररित कर रहे बच्चे

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदान के बीच एक तरफ मतदाता वोट देकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, जयपुर के एक गुरुकुल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए, अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. बच्चे घर-घर जाकर पूछ रहे हैं कि 'अंकल-आंटी आपने वोट डाला या नहीं'.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 में 74.72% मतदान हुआ था. इस बार मतदान शत-प्रतिशत हो, इसके लिए सामाजिक और व्यापारिक संगठन भी आगे आए हैं. व्यापारिक संगठनों ने 'पहले मतदान फिर प्रतिष्ठान' का स्लोगन देते हुए मतदान करने तक अवकाश रखा है. वहीं, सामाजिक संगठन जगह-जगह पोस्टर, बैनर और आईईसी एक्टिविटी करते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटे रहे.

Rajasthan assembly Election 2023
छात्र घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्ररित कर रहे

पढ़ें. राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व, दोपहर 1 बजे तक 40.27 फीसदी हुआ मतदान

मतदान करने का महत्व समझा रहे : इस क्रम में जो मतदाता अब तक अपने घरों से नहीं निकले हैं, उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए बच्चे घर तक पहुंच रहे हैं. परकोटा क्षेत्र में संचालित एक गुरुकुल के छात्र घर-घर जाकर मतदान के प्रति अलख जगा रहे हैं. छात्र लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने मतदान किया या नहीं? यही नहीं जो अब तक मतदान करने नहीं गए हैं, उन्हें मतदान करने का महत्व समझा रहे हैं. साथ ही जो युवा वोटर पहली मर्तबा अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं, उनके साथ लोकतंत्र के इस महापर्व का जश्न मनाते हुए सेल्फी भी ले रहे हैं.

पढ़ें. Rajasthan : उदयपुर और झालावाड़ जिले में मतदान करने पहुंचे दो बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत

'...हम नहीं पर आप कर सकते हैं मतदान' : ईटीवी भारत से बातचीत में इन बच्चों ने बताया कि आज मतदान दिवस है. ऐसे में अपने मत का प्रयोग करना जरूरी है. जो लोग अब तक वोट डालने नहीं गए हैं, वो घरों से निकले और वोट डालें, क्योंकि अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अभी उनकी खुद की मतदान करने की उम्र नहीं है, लेकिन जो मतदान के लिए योग्य हैं, वो घरों से निकलें और अपने मत का प्रयोग करें.

बच्चों के आग्रह पर किया वोट : बच्चों की इस मुहिम से कई लोग जागरूक होकर बाहर भी निकले और अपने मत का प्रयोग करने के लिए रवाना भी हुए. लोगों ने बताया कि बच्चों ने आकर उनसे पूछा कि अंकल आपने वोट डाला है या नहीं? उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए एक सुखद पहल बताया. इससे लोकतंत्र भी मजबूत होगा. ये देश के भविष्य हैं, ऐसे में यदि बचपन से ही ये जागरूक होंगे तो जरूर आगे चलकर देश के विकास में भागीदार बनेंगे.

लोगों को मतदान करने के लिए प्ररित कर रहे बच्चे

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदान के बीच एक तरफ मतदाता वोट देकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, जयपुर के एक गुरुकुल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए, अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. बच्चे घर-घर जाकर पूछ रहे हैं कि 'अंकल-आंटी आपने वोट डाला या नहीं'.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 में 74.72% मतदान हुआ था. इस बार मतदान शत-प्रतिशत हो, इसके लिए सामाजिक और व्यापारिक संगठन भी आगे आए हैं. व्यापारिक संगठनों ने 'पहले मतदान फिर प्रतिष्ठान' का स्लोगन देते हुए मतदान करने तक अवकाश रखा है. वहीं, सामाजिक संगठन जगह-जगह पोस्टर, बैनर और आईईसी एक्टिविटी करते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटे रहे.

Rajasthan assembly Election 2023
छात्र घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्ररित कर रहे

पढ़ें. राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व, दोपहर 1 बजे तक 40.27 फीसदी हुआ मतदान

मतदान करने का महत्व समझा रहे : इस क्रम में जो मतदाता अब तक अपने घरों से नहीं निकले हैं, उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए बच्चे घर तक पहुंच रहे हैं. परकोटा क्षेत्र में संचालित एक गुरुकुल के छात्र घर-घर जाकर मतदान के प्रति अलख जगा रहे हैं. छात्र लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने मतदान किया या नहीं? यही नहीं जो अब तक मतदान करने नहीं गए हैं, उन्हें मतदान करने का महत्व समझा रहे हैं. साथ ही जो युवा वोटर पहली मर्तबा अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं, उनके साथ लोकतंत्र के इस महापर्व का जश्न मनाते हुए सेल्फी भी ले रहे हैं.

पढ़ें. Rajasthan : उदयपुर और झालावाड़ जिले में मतदान करने पहुंचे दो बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत

'...हम नहीं पर आप कर सकते हैं मतदान' : ईटीवी भारत से बातचीत में इन बच्चों ने बताया कि आज मतदान दिवस है. ऐसे में अपने मत का प्रयोग करना जरूरी है. जो लोग अब तक वोट डालने नहीं गए हैं, वो घरों से निकले और वोट डालें, क्योंकि अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अभी उनकी खुद की मतदान करने की उम्र नहीं है, लेकिन जो मतदान के लिए योग्य हैं, वो घरों से निकलें और अपने मत का प्रयोग करें.

बच्चों के आग्रह पर किया वोट : बच्चों की इस मुहिम से कई लोग जागरूक होकर बाहर भी निकले और अपने मत का प्रयोग करने के लिए रवाना भी हुए. लोगों ने बताया कि बच्चों ने आकर उनसे पूछा कि अंकल आपने वोट डाला है या नहीं? उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए एक सुखद पहल बताया. इससे लोकतंत्र भी मजबूत होगा. ये देश के भविष्य हैं, ऐसे में यदि बचपन से ही ये जागरूक होंगे तो जरूर आगे चलकर देश के विकास में भागीदार बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.