जयपुर. शहर के बगरू निवासी एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कस्बे के निकटवर्ती ग्रेडो की ढाणी में फॉर्म तालाब में गिरने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 11 वर्षीय भानु पुत्र दिनेश चौधरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बच्चा स्कूल से घर जा रहा था, तभी उस दौरान पैर उसके तालाब में फिसलने से उसके साथ यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव परिणामः कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, ईटीवी भारत पर पल-पल की अपडेट
वहीं जब हादसे का जब पता चला तो आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने पौंड में कपड़े दिखे जिसके बाद लोगों ने जेसीबी की मदद से तालाब को तोड़ कर एंबुलेंस की सहायता से बगरू सूरजमल झालानी राजकीय हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही बगरू पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि इस दुखद घटना से की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया वहीं बालक के परिजनों का रो-रो के बुरा हाल हो गया है. मालूम हो कि बेगस में पहले भी हो इस तरही की घटना हो चुकी है जिसमें 4 की मौत हो गई थी. बता दें कि 2 साल पूर्व बेगस में फॉर्म तालाब में गिरने से एक ही परिवार के चार जनों की मौत हो गई थी.