जयपुर. देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक आंकड़ों को छिपाने का काम कर रही है. चुनाव से पहले एनएसएसओ के आंकड़ों को छिपाया गया.
लेकिन वे मीडिया के सामने आ गए. साथ ही उन्होंने गुड गवर्नेंस पर बोलते हुए राज्य के अधिकारियों पर सख्त होते हुए कहा कि जनता की समस्याओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के मंत्री प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं, जो ठीक नहीं है.
सीएम गहलोत ने भाजपा पर राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सारी बातें सामने आ गई है. जिसका परिणाम अब महाराष्ट्र में भी देखने को मिला है. भाजपा के हाथ से एक के बाद एक राज्य निकलते जा रहे हैं, जल्द ही झारखंड भी भाजपा के हाथ से निकल जाएगा.
पढ़ें- ब्रह्मकुमारीज संस्थान आने वाले चौथे राष्ट्रपति होंगे कोविंद...
वहीं, मुख्यमंत्री प्रदेश में जनता की समस्याओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी सख्त दिखे. सीएम गहलोत ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स से सीधा संवाद कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता की समस्या के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गुड गवर्नेंस देने के लिए पाबंद है, जनता ने हमे बहुमत दिया है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों और कार्मिकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां अधिकारियों द्वारा छोटे-छोटे कामों के लिए बजट की कमी का हवाला दिया जा रहा है. लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारी पर कार्रवाई की गई है.
प्रदेश में मुख्य सचिव सभी जिला कलेक्टर्स से संवाद करेंगे और सभी जिला कलेक्टर जिले के सभी विभागों के समन्वय कर मोनिटरिंग करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गुड गवर्नेंस के लिए हर महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया जाएगा.