जयपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सदस्यता एवं जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई. जहां जयपुर के सांगानेर में पीसीसी चीफ सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अविनाश पांडे ने इस अभियान की शुरुआत की.
इस दौरान आयोजित हुई जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है लेकिन कुछ लोगों के झूठे झांसे में आकर जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पार्टियां सत्ता में आती रहती हैं और जाती रहती हैं, लेकिन लोकतंत्र का जिंदा रहना जरूरी है.
पढ़ें : आम उपभोक्ताओं पर सख्त और बिल ना भरने वाले सरकारी महकमों पर मेहरबान डिस्कॉम, जानें क्या है कारण
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर भी उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मोदी और ट्रंप की दोस्ती हो सकती है. लेकिन अगर देश का प्रधानमंत्री अमेरिका जाकर बोले कि अबकी बार ट्रंप सरकार तो यह दुर्भाग्य की बात है. वहीं गहलोत ने कहा कि ट्रंप का मोदी को राष्ट्रपिता कह कर संबोधित करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. क्योंकि जब यूनाइटेड नेशन भी महात्मा गांधी का जन्म दिवस मना रहा है तो क्या ट्रंप को यह मालूम नहीं था कि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं.
साथ ही गहलोत ने कहा कि इससे भी गलत बात यह है कि मोदी ने उस समय ट्रंप को नहीं रोका और यह नहीं कहा कि राष्ट्रपिता देश के केवल महात्मा गांधी है. वहीं सदस्यता अभियान से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेर के लोगों के लिए एक कॉलेज और अस्पताल की घोषणा की. सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कॉलेज और अस्पताल खोलने की मांग की थी.
समय पर नहीं पहुंचे सचिन पायलट सीएम को करना पड़ा इंतजार
सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का समय सांगानेर में शाम 4:30 बजे का रखा गया था. जिसके तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगभग अपने तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. लेकिन उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को पहुंचने में देरी हुई.
जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सांगानेर में ही कांग्रेस नेता के घर चले गए. इस दौरान करीब आधा घंटा सीएम वहीं रुके लेकिन फिर भी जब पायलट नहीं पहुंचे तो वह सीधे कार्यक्रम स्थल पर चले गए. जिसके कुछ देर बाद प्रदेश सचिन पायलट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई.