जयपुर. प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान से ठीक पहले सीएम अशोक ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने मतदाताओं से उपचुनाव में कांग्रेस को वोट करने की अपील की है. गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश की थी अब मौका है कि प्रदेश के मतदाता 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देकर बीजेपी को आईना दिखाएं.
भाजपा पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि 6 महीने में सरकार गिर जाएगी और यह समय सीमा 17 तारीख को पूरी होने वाली है. गहलोत ने कहा कि सरकार गिराने का जिस तरह का षड़यंत्र था वह सबको पता है. चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश को आम जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी, सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू
वहीं किसान आन्दोलन पर सीएम ने कहा कि 5 महीने आन्दोलन के गुजर जाने के बाद भी केन्द्र सरकार परवाह नहीं कर रही. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि हमने सिर्फ घोषणाएं नहीं की बल्कि उन्हें पूरा भी किया. गहलोत ने कहा कि जब सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया तब भी जनता हमारे साथ थी. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना पूरे विश्व के अंदर फैला हुआ है आप सब के आशीर्वाद से 13 महीने हो गए उसको लगातार हम उसको जिस प्रकार से कार्रवाई कर रहे हैं.