जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन को लेकर चल रही चर्चाओं को अब विराम लग गया है. भजनलाल कैबिनेट का विस्तार आज होने जा रहा है. शनिवार को दोपहर 3.15 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र मंत्रिमंडल के नए सदस्यों को शपथ दिलवाएंगें. वहीं, एक बार फिर दिल्ली दौरे पर हैं. शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम दिल्ली में करेंगे. इस दौरान माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल गठन को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे.
पढ़ें: टीम भजनलाल को लेकर लंबी प्रतीक्षा, राजस्थान में पहली दफा मंत्री मिलने का लंबा इंतजार
अपने दिल्ली दौरे के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा का यह तीसरा दिल्ली दौरा है. इस बार माना जा रहा है दिल्ली में मंत्रिमंडल गठन को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा होगी और दिल्ली से वापस लौटने के साथ ही मंत्रिमंडल का शपथ समारोह होगा.
आज दोपहर 3.15 बजे होगा मंत्रिमंडल गठन : आज दोपहर 3.15 बजे अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे. इसको लेकर भी आधिकारिक आदेश भी जारी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि किन-किन विधायकों को मंत्री बनाए जाना है और किसको कौन सा विभाग दिया जाए इसको लेकर दिल्ली में चर्चा होगी. सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में भी 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है, जिसमें 15 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. 10 राज्य मंत्रियों में से 5 को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है.