ETV Bharat / state

सीएम गहलोत का पायलट पर वार- अनुभव का कोई विकल्प नहीं...वसुंधरा को लेकर कही ये बात - वसुंधरा राजे

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की वोटिंग (Congress National President Election) के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने वसुंधरा के बहाने बीजेपी पर भी हमला बोला.

Ashok Gehlot targeted Sachin Pilot
Ashok Gehlot targeted Sachin Pilot
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 2:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी खींचतान के (Rajasthan Political Crisis) बीच सोमवार को सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि जिन्हें बिना रगड़ाई के पद मिल गया, वो देश में फितूर कर रहे हैं. जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे. कोई रोक नहीं सकता. कांग्रेस में सभी को अवसर मिलता है. ऐसे में जल्दीबाज ठीक नहीं है, क्योंकि जल्दबाजी में केवल ठोकर लगते हैं. सीएम ने उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान कहीं.

वहीं, उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे की जमकर तारीफ की. साथ ही इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर युवाओं के बहाने निशाना (Pilot targeted on pretext of youth) साधा. सीएम ने कहा कि युवा शक्ति मेहनत कर सकती है, लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं हो सकता है. अनुभव से ही गांव, कस्बा और पार्टी चलती हैं. आगे उन्होंने युवाओं को तवज्जो नहीं मिलने के मसले पर कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, वे अवसरवादी हैं. इस दौरान सीएम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद के साथ ही आरपीएन सिंह के नामों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं इंदिरा गांधी के साथ उप मंत्री बना, लेकिन इन्हें अच्छे पोर्टफोलियो के साथ राज्य मंत्री बना दिया.

सीएम गहलोत का पायलट पर वार

इसे भी पढ़ें - गहलोत का दावा- मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते विनोबा भावे और गीता माता के रिश्तों की तरह तर्क से परे

वसुंधरा के बहाने बीजेपी पर हमला: वहीं, सीएम ने इस दौरान सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि राजे विपक्षी दल के नेता के तौर पर कांग्रेस के खिलाफ बोल रही हैं. खैर, मैं इसे बुरा नहीं मानता हूं, लेकिन जिस तरह का बर्ताव बीजेपी उनके साथ कर रही है, वो भी सही नहीं है.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी खींचतान के (Rajasthan Political Crisis) बीच सोमवार को सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि जिन्हें बिना रगड़ाई के पद मिल गया, वो देश में फितूर कर रहे हैं. जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे. कोई रोक नहीं सकता. कांग्रेस में सभी को अवसर मिलता है. ऐसे में जल्दीबाज ठीक नहीं है, क्योंकि जल्दबाजी में केवल ठोकर लगते हैं. सीएम ने उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान कहीं.

वहीं, उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे की जमकर तारीफ की. साथ ही इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर युवाओं के बहाने निशाना (Pilot targeted on pretext of youth) साधा. सीएम ने कहा कि युवा शक्ति मेहनत कर सकती है, लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं हो सकता है. अनुभव से ही गांव, कस्बा और पार्टी चलती हैं. आगे उन्होंने युवाओं को तवज्जो नहीं मिलने के मसले पर कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, वे अवसरवादी हैं. इस दौरान सीएम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद के साथ ही आरपीएन सिंह के नामों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं इंदिरा गांधी के साथ उप मंत्री बना, लेकिन इन्हें अच्छे पोर्टफोलियो के साथ राज्य मंत्री बना दिया.

सीएम गहलोत का पायलट पर वार

इसे भी पढ़ें - गहलोत का दावा- मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते विनोबा भावे और गीता माता के रिश्तों की तरह तर्क से परे

वसुंधरा के बहाने बीजेपी पर हमला: वहीं, सीएम ने इस दौरान सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि राजे विपक्षी दल के नेता के तौर पर कांग्रेस के खिलाफ बोल रही हैं. खैर, मैं इसे बुरा नहीं मानता हूं, लेकिन जिस तरह का बर्ताव बीजेपी उनके साथ कर रही है, वो भी सही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.