जयपुर. एमयूजे प्रो प्रेसिडेंट प्रोफेसर एनएन शर्मा ने बताया कि ओरियंटेशन प्रोग्राम में प्रोफेसर जी. के प्रभु द्वारा अध्यक्षीय भाषण दिया जाएगा. ओरियंटेशन प्रोग्राम के पश्चात स्टूडेंट के लिए एक सप्ताह का इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा.
इसमें फ्रेशर्स को प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जाएगी. यूनिवर्सिटी में हाल ही में मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्स के तौर पर लीड लैब की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को ग्रीन बिल्डिंग और सस्टेनेबिलिटी केंद्रित लीडर्स और नागरिक बनने के लिए प्रशिक्षित और तैयार करने का माहौल बनाया जाएगा.
मणिपाल यूनिवर्सिटी में भारत सरकार द्वारा स्थापित अटल इनक्यूबेशन सेंटर में 40 से अधिक स्टार्टअप इनक्यूबेशन की प्रक्रिया में है. जो जल्द स्टूडेंट के लिए खोले जाएंगे.