ETV Bharat / state

चाकसू नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव रद्द, वार्ड 33 के पार्षद का निर्वाचन भी निरस्त - rajasthan hindi news

चाकसू नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. वार्ड 33 के पार्षद चुनाव को भी रद्द कर नए सिरे से कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Chaksu municipality chairman election canceled
Chaksu municipality chairman election canceled
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 8:26 PM IST

जयपुर. जिला न्यायालय महानगर प्रथम ने चाकसू नगर पालिका चेयरमैन के पद पर कमलेश बैरवा के चुनाव को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने बैरवा के बतौर वार्ड नंबर 33 से पार्षद के निर्वाचन को भी निरस्त कर दिया है. अदालत ने इन पदों पर नए सिरे से चुनाव कराने को कहा है. अदालत ने यह आदेश वार्ड नंबर 17 से पार्षद विनोद राजोरिया की चुनाव याचिका को स्वीकार करते हुए दिए हैं.

चुनाव याचिका में अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा ने अदालत को बताया कि कमलेश बैरवा नगर पालिका में ठेकेदार था. ठेकेदार के तौर पर काम करते हुए उसने वार्ड नंबर 33 से पार्षद पद का चुनाव लड़ा और उसमें विजयी हुआ. इसके बाद उसने याचिकाकर्ता को परास्त कर एक मत से नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव जीता. याचिका में कहा गया कि कमलेश बैरवा ने अपने निर्वाचन के समय यह तथ्य छिपाया था कि वह नगर पालिका का ही ठेकेदार है. नियमानुसार कमलेश बैरवा पार्षद और चेयरमैन पद के निर्वाचन के लिए योग्य ही नहीं था. ऐसे में उसके निर्वाचन को निरस्त किया जाए.

पढ़ें. Rajasthan Assembly: नगर पालिका संशोधन बिल 2023 बहुमत से पास, सत्ता और विपक्ष में हुई तीखी नोकझोंक

कमलेश बैरवा की ओर से कहा गया कि उसने निर्वाचन से पहले नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र पेश कर अपना कॉन्ट्रेक्ट समाप्त करवा लिया था. ऐसे में वह चुनाव लड़ने के लिए पात्र हो गया था. इस पर याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि बैरवा ने बैक डेट में प्रार्थना पत्र दिया था और उस पर कोई तारीख भी नहीं थी. वहीं अधिशासी अधिकारी ने भी इस प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की है. याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में तय कर रखा है कि कॉन्ट्रैक्ट को सामान्य प्रार्थना पत्र पेश कर समाप्त नहीं कराया जा सकता है. कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कराने के लिए अलग से तय प्रक्रिया की पालना करनी पड़ती है. दोनों पक्षों की बहस सुनकर अदालत में चुनाव याचिका स्वीकार करते हुए कमलेश बैरवा के निर्वाचन को रद्द कर दिया है.

जयपुर. जिला न्यायालय महानगर प्रथम ने चाकसू नगर पालिका चेयरमैन के पद पर कमलेश बैरवा के चुनाव को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने बैरवा के बतौर वार्ड नंबर 33 से पार्षद के निर्वाचन को भी निरस्त कर दिया है. अदालत ने इन पदों पर नए सिरे से चुनाव कराने को कहा है. अदालत ने यह आदेश वार्ड नंबर 17 से पार्षद विनोद राजोरिया की चुनाव याचिका को स्वीकार करते हुए दिए हैं.

चुनाव याचिका में अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा ने अदालत को बताया कि कमलेश बैरवा नगर पालिका में ठेकेदार था. ठेकेदार के तौर पर काम करते हुए उसने वार्ड नंबर 33 से पार्षद पद का चुनाव लड़ा और उसमें विजयी हुआ. इसके बाद उसने याचिकाकर्ता को परास्त कर एक मत से नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव जीता. याचिका में कहा गया कि कमलेश बैरवा ने अपने निर्वाचन के समय यह तथ्य छिपाया था कि वह नगर पालिका का ही ठेकेदार है. नियमानुसार कमलेश बैरवा पार्षद और चेयरमैन पद के निर्वाचन के लिए योग्य ही नहीं था. ऐसे में उसके निर्वाचन को निरस्त किया जाए.

पढ़ें. Rajasthan Assembly: नगर पालिका संशोधन बिल 2023 बहुमत से पास, सत्ता और विपक्ष में हुई तीखी नोकझोंक

कमलेश बैरवा की ओर से कहा गया कि उसने निर्वाचन से पहले नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र पेश कर अपना कॉन्ट्रेक्ट समाप्त करवा लिया था. ऐसे में वह चुनाव लड़ने के लिए पात्र हो गया था. इस पर याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि बैरवा ने बैक डेट में प्रार्थना पत्र दिया था और उस पर कोई तारीख भी नहीं थी. वहीं अधिशासी अधिकारी ने भी इस प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की है. याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में तय कर रखा है कि कॉन्ट्रैक्ट को सामान्य प्रार्थना पत्र पेश कर समाप्त नहीं कराया जा सकता है. कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कराने के लिए अलग से तय प्रक्रिया की पालना करनी पड़ती है. दोनों पक्षों की बहस सुनकर अदालत में चुनाव याचिका स्वीकार करते हुए कमलेश बैरवा के निर्वाचन को रद्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.