चाकसू (जयपुर). राजस्थान के कई हिस्सों मे प्री-मानसून की बारिश हुई है और जल्द ही प्रदेश में मानसून भी दस्तक दे देगा. ऐसे में मानसून के मद्देनजर चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने इलाके के सभी बरसाती नालों और तालाबों का निरीक्षण कर साफ-सफाई और आवश्यकतानुसार मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए.
बारिश के दौर में आमजन को परेशानियों से बचाने के लिए चाकसू विधायक ने कई निर्देश दिए हैं. इस दौरान कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि नालोंं का सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. मालोलाई में साफ-सफाई के बाद जल्द ही पार्क का निर्माण होगा.
पढ़ें: चिकित्सा विभाग का दावा- राजस्थान ने हासिल किया प्रतिदिन 25 हजार जांच का लक्ष्य, रिकवरी रेट भी बढ़ा
चाकसू कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष और समाजसेवी अवध शर्मा ने बताया कि नीलकंठ हनुमान महादेव मंदिर के नजदीक स्थित मालोलाई में जल्द साफ-सफाई कर पहले से प्रस्तावित महाराणा प्रताप पार्क निर्माण के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर पालिका द्वारा साफ-सफाई कार्य शुरू भी करवा दिया गया है. जल्द ही कस्बेवासियों को पार्क की सौगात मिल जाएगी.
अवध शर्मा के मुताबिक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दशहरा मैदान के नाले, टोंक रोड से गुजर रहे बरसाती नालों, मनोहरा तालाब, गोलीराव, दरगाह और ईदगाह सहित ज्यादा पानी के बहाव वाले रास्तों का अवलोकन किया है. साथ ही ईदगाह के सामने कचरा डालने के लिए मना करते हुए अलग स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए. इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी बृजेश गोयल और थानाधिकारी बृजमोहन कविया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.