ETV Bharat / state

चाकसू के फल गोदाम में आग लगने से हड़कंप, समय रहते पाया काबू

जयपुर के चाकसू में एक फल के गोदाम में अचानक आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया.

चाकसू फल के गोदाम में आग, Chaksu fruit warehouse fire,jaipur news, जयपुर की खबर
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 6:23 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू कोटखावदा मोड़ पुराना चूंगी नाका स्थित एलबीएस कॉलोनी में रविवार की सुबह एक फल के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने की मुख्य वजह सड़क पर कचरा जलाने से गोदाम के अंदर तक पहुंची चिंगारी थी. जिससे गोदाम में रखे खाली कार्टन, बारदाने, खाली फल टोकरिया आदि जलने के बाद आग अधिक बढ़ गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

फल गोदाम में आग लगने से हड़कंप

पढ़ेंः बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन अब सुविधा स्पेशल के रूप में होगी संचालित

हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है.सूचना पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस और स्थानीय दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे इसमें बड़ा नुकसान होने से बच गया है.बता दें कि आए दिन कहीं न कहीं आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती है. मगर प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू कोटखावदा मोड़ पुराना चूंगी नाका स्थित एलबीएस कॉलोनी में रविवार की सुबह एक फल के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने की मुख्य वजह सड़क पर कचरा जलाने से गोदाम के अंदर तक पहुंची चिंगारी थी. जिससे गोदाम में रखे खाली कार्टन, बारदाने, खाली फल टोकरिया आदि जलने के बाद आग अधिक बढ़ गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

फल गोदाम में आग लगने से हड़कंप

पढ़ेंः बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन अब सुविधा स्पेशल के रूप में होगी संचालित

हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है.सूचना पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस और स्थानीय दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे इसमें बड़ा नुकसान होने से बच गया है.बता दें कि आए दिन कहीं न कहीं आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती है. मगर प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.

Intro:चाकसू (जयपुर). जिले के रियासी इलाकों एवं आवासीय कॉलोनियों में बने गोदामों में कभी आगजनी की घटना से निपटना बमुश्किल और जानमाल का बड़ा खतरा बना हुआ है, लेकिन ऐसी जगहों पर गोदाम हटाने को लेकर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। ज्ञातव्य जो 'कभी आग लगी कुआ खोदने वाली बात' हो जाती है... Body:जिले के चाकसू कोटखावदा मोड़ पुराना चूंगी नाका स्थित एलबीएस कॉलोनी में रविवार की सुबह एक फ्रूट्स के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने की मुख्य वजह सड़क पर कचरा जलाने से गोदाम के अंदर तक पहुंची चिंगारी से आग बढ़ गई थी। जिससे गोदाम में रखे खाली कार्टन, बारदाने, खाली फल टोकरिया आदि जलने के बाद आग अधिक बढ़ गई। जिसके बाद यहां गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है। Conclusion:सूचना पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस व स्थानीय दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे इसमें बड़ा नुकसान होने से बच गया है।

रियासी कॉलोनियों में गोदाम प्रशासन की नजर नही :-

आए दिन कहीं न कहीं आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसे में रियासी कॉलोनियों में गोदामों का होना और कभी आगजनी की घटनाओं पर निपटना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो जाता है। जिससे रवासियो की जान पर बन आती है या आगजनी की घटनाओं से निपटना बमुश्किल होगा। पहले भी राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में आवासीय व्यस्त रियासी जगहों पर किसी न किसी तरह के गोदाम बने हुए है, कई बार आगजनी की घटनाओं से प्रशासन को निपटना मुश्किल हुआ, लेकिन अभी भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जब कोई आगजनी की बड़ी घटना होती है तो हाथ-पांव फूल जाते है। तब ऐसे गोदाम की बाते सामने आती है। ऐसे में समय रहते रियासी इलाको से गोदाम हटाने के प्रयास किए जाए। ताकि लोगों की जानमाल की सुरक्षा आने वाली घटना से बचा जा सकें।

-ईटीवी भारत के लिए मुकेश के सिर्रा चाकसू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.