जयपुर. सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा का आयोजन 4, 5 और 11 फरवरी को किया जा रहा है. इस पात्रता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-2, कनिष्ठ सहायक, जमादार ग्रेड-2 और कांस्टेबल के लिए निकलने वाली भर्ती में नौकरी पाने के योग्य होंगे. इस पात्रता परीक्षा में 16 लाख 33 हजार 631 अभ्यर्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. यानी 9:00 की परीक्षा के लिए 8:00 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में दाखिल होना होगा. ठीक 8:00 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को दो पारियों में ये परीक्षा होगी. पहली पारी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा. बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर नकल की रोकथाम के लिए विशेष उपाय किए हैं. साथ ही परीक्षार्थियों को ताकीद किया है कि वह किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास न करें. नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ परीक्षा भी निरस्त की जाएगी. साथ ही आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
पढ़ें. Alwar: एक्सीडेंट होने के बाद भी CET परीक्षा देने पहुंची युवती
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. सेंटर सुप्रीटेंडेंट को गंभीरतापूर्वक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. कैंडिडेट्स को आईडी दिखाने के बाद परीक्षा से एक घंटा पहले प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. परीक्षा में हैडिकैप्ट कैंडिडेट्स के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित सेंटर सुप्रीटेंडेंट को दिए गए हैं. सेंटर की इंटरनल विजिलेंस टीम में एक महिला कर्मचारी भी होगी.
इससे पहले सीईटी (ग्रेजुएशन लेवल) परीक्षा में शामिल कनिष्ठ लेखाकार की पदों में बढ़ोतरी की जा रही है। पहले कनिष्ठ लेखाकार के 1923 पद थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 4911 कर दिया गया है. कनिष्ठ लेखाकार की विज्ञप्ति जारी होने से पहले 2988 पद बढ़ाए गए हैं जिसका सीईटी (स्नातक स्तर) परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा.
वहीं ऐसे अभ्यर्थी जिनका कोड नंबर 17075 और 17076 है और एडमिट कार्ड पर उनका परीक्षा केंद्र राजकीय महात्मा गांधी स्कूल बनीपार्क दिया गया है, उनके केंद्र का सही पता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क है. इसलिए अभ्यर्थी अपने परिवर्तित पते पर परीक्षा देने पहुंचें. बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद ने ये सूचना सार्वजनिक करते हुए कहा कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर दी जा रही जानकारी पर विश्वास ना करें, बल्कि बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई सूचना को ही सही मानें.