जयपुर. कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के तौर पर गैर गांधी परिवार अध्यक्ष मिला है. खड़गे के निर्वाचन (Mallikarjun Kharge As new Congress President) के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जमकर आतिशबाजी का दौर चला. कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. वहीं राजस्थान के नेताओं ने दिल्ली में नए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. सचिन पायलट सबसे पहले खड़गे को बधाई देने पहुंचे.
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक, नीरज डांगी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने (Celebration in Rajasthan PCC) पहुंचे. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने व्यापक चुनाव कराया और 90 फीसदी वोट खड़गे को मिले. यह लोकतंत्र की जीत है और कांग्रेस की जीत है. पायलट ने कहा कि इस चुनाव से कांग्रेस में ताकत आई है और कांग्रेस एकजुट हुई है. उनके व्यापक अनुभव का लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर उन्हें बधाई दी है.