जयपुर. राजधानी के शिप्रा पथ थाना इलाके में चोरों ने जैन मंदिर को निशाना बनाया (Theft in Jaipur Jain mandir) है. जैन मंदिर त्रिवेणी नगर में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर के दानपात्र से हजारों रुपए की नकदी चोरी की गई है. वहीं चोर मंदिर से अष्टधातु की एक प्रतिमा भी लेकर फरार हो गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
त्रिवेणी नगर दिगंबर जैन समिति अध्यक्ष महेंद्र कुमार काला के मुताबिक 20 दिसंबर की रात को (CCTV footage of Theft in Jaipur Jain mandir) त्रिवेणी नगर जैन मंदिर में चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे थे. मंदिर के गुल्लक के ताले तोड़कर दानपात्र में रखी नकदी और भगवान नेमिनाथ की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी कर ले गए. चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में 3 लोग चोरी की वारदात देते साफ नजर आ रहे हैं.
मंदिर समिति ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रहा है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है. राजधानी जयपुर में पहले भी कई जैन मंदिरों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. जैन मंदिर में अष्टधातु समेत अन्य धातु से बने कीमती मूर्तियां चोरी होने से लगातार जैन समाज के लोगों ने आक्रोश जताया है.