जयपुर. उपखंड बस्सी के तूंगा थाना क्षेत्र में एक युवती के घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ करने के मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती ने तूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने घर मे चाय बना रही थी, तभी आरोपी अचानक उसके घर में घुसकर उसके हाथ पकड़कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जब युवती चिल्लाई तो उसका पति मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आरोपी भाग गया.
पढ़ें: चूरू में 14 वर्षीय लड़की से गाड़ी में गैंगरेप, एक निरुद्ध-एक गिरफ्तार
युवती का कहना है कि आरोपित व्यक्ति ने युवती और उसके पति को चेतावनी और धमकी दी है कि यदि उसके विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करवाई तो वह उन दोनों को बेइज्जत कर बीच सड़क पर जिंदा जला देगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चूरू में 14 वर्षीय लड़की से गाड़ी में गैंगरेप
जिले में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सरदारशहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरूद्ध और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीएसपी नारायण ने बताया कि देर रात 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने मामला दर्ज करवाया गया था.