जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर लड़की की आईडी बनाकर और लड़की की आवाज में युवक के साथ ठगी करने वाले आरोपी सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया था. फिलहाल आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है. अब सिद्धार्थ उर्फ संजना के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. भरतपुर से जोधपुर आए मुकेश चौधरी ने बताया, कि सिद्धार्थ ने उसके छोटे भाई को साल 2013 में संजना बनकर सोशल मीडिया पर मैसेज किया और शादी का झांसा देकर 14 लाख रुपए की ठगी कर ली.
मुकेश चौधरी ने बताया, कि सिद्धार्थ साल 2013 से 2015 तक विक्रम के संपर्क में था और उस दौरान करीब 18 महीने वो उनके घर पर ही रहा. सिद्धार्थ ने उनके घर पर रहते हुए सभी की सेवा की और वो उन्हें खाना भी बनाकर खिलाता था.
पढ़ें- Special : 'ड्रीम गर्ल' के चक्कर में लुटा दिए 50 लाख रुपए, कभी संजना तो कभी अमित शाह बनकर करता था बात
लेकिन सिद्धार्थ ने ही संजना बन कर गाड़ी खरीदने और दूसरे खर्चों के नाम पर विक्रम से 14 लाख रुपए ले लिए और जब विक्रम को पता लगा, कि संजना कोई नहीं बल्कि सिद्धार्थ है तो सिद्धार्थ ने विक्रम और उसके भाई को अपहरण के केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया.
बता दें, कि इस समय भरतपुर निवासी मुकेश चौधरी के दोनों छोटे भाई जयपुर सेंट्रल जेल में हैं. जिन्हें लोअर कोर्ट ने अपहरण करने और फिरौती मांगने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पीड़ित परिवार सिद्धार्थ की खबर देखने के बाद जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पहुंचा.
जहां पीड़ित परिवार ने पुलिस से संपर्क कर इस पूरे मामले की जानकारी ली. मुकेश ने बताया, कि सिद्धार्थ संजना बन कर उसके भाई से बात किया करता था और शादी करने के लिए उससे पैसे लिया करता था. मुकेश के मुताबिक सिद्धार्थ एक बहुत बड़ा शातिर ठग है. जिसने करीब 5 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है, जिनमें से एक पीड़ित परिवार उनका भी है.
फिलहाल सिद्धार्थ उर्फ संजना के नाम पर ठगी का शिकार हुए विक्रम के परिजन जोधपुर पहुंचे हैं और पुलिस से इस मामले में जानकारी ले रहे हैं और विक्रम को निर्दोष साबित करने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.