ETV Bharat / state

भरतपुर: नर्सिंग स्टाफ और आरएसी जवानों के साथ अभद्रता के बाद 9 के खिलाफ मामला दर्ज, मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गांव का किया दौरा - jaipur news in hindi

भरतपुर के डीग इलाके में कांस्टेबल, एएनएम और आशा सहयोगिनी के साथ अभद्रता को लेकर पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने इलाके का दौरा किया. मंत्री ने ग्रामीणों से समझाइश की. वहीं पुलिस अधिकारियों को अभद्र व्यवहार करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.

bharatpur, भरतपुर
नर्सिंग स्टाफ और आरएसी जवानों के साथ अभद्र के बाद 9 के खिलाफ मामला दर्ज.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:30 AM IST

डीग/भरतपुर. क्षेत्र के दौरे पर निकले पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि, ग्रामीणों से पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सपोर्ट करने के लिए समझाइश की है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन की पूर्ण पालना करने, घर-घर सर्वे कर रहे नर्सिंग कर्मी और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का सहयोग करने की अपील की है.

नर्सिंग स्टाफ और आरएसी जवानों के साथ अभद्र के बाद 9 के खिलाफ मामला दर्ज.
ग्रामीणों ने किया था अभद्र व्यवहार:आरएसी हेड-कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के कांस्टेबल रामनिवास एवं रेणु मीणा के साथ खाना खा रहा था. पास ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों में सर्वे कर रही थी. तभी 10-15 लोग गाली-गलौज करते हुए आए. खुद के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे उपद्रियों ने कांस्टेबल का मोबाइल तोड़ दिया और महिला एएनएम रीना सैनी सहित आशा सहयोगिनी रजनी से भी अभद्र की.9 के खिलाफ मामला दर्ज:पुलिस ने कासौट निवासी राजवीर, भूरा, सुखराम, अजय, बिस्सू, गोपी, मेहताब, मनोज और ठिक्का के खिलाफ राजकार्य में बाधा के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है. वहीं इस मामले में कासौट निवासी सुखराम एवं मनोज को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाना को लेकर हुए हंगामे के बाद JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन

गौरतलब है कि, हाल ही में कासौट गांव में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया. नर्सिंगकर्मियों और आरएसी के जवानों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

डीग/भरतपुर. क्षेत्र के दौरे पर निकले पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि, ग्रामीणों से पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सपोर्ट करने के लिए समझाइश की है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन की पूर्ण पालना करने, घर-घर सर्वे कर रहे नर्सिंग कर्मी और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का सहयोग करने की अपील की है.

नर्सिंग स्टाफ और आरएसी जवानों के साथ अभद्र के बाद 9 के खिलाफ मामला दर्ज.
ग्रामीणों ने किया था अभद्र व्यवहार:आरएसी हेड-कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के कांस्टेबल रामनिवास एवं रेणु मीणा के साथ खाना खा रहा था. पास ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों में सर्वे कर रही थी. तभी 10-15 लोग गाली-गलौज करते हुए आए. खुद के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे उपद्रियों ने कांस्टेबल का मोबाइल तोड़ दिया और महिला एएनएम रीना सैनी सहित आशा सहयोगिनी रजनी से भी अभद्र की.9 के खिलाफ मामला दर्ज:पुलिस ने कासौट निवासी राजवीर, भूरा, सुखराम, अजय, बिस्सू, गोपी, मेहताब, मनोज और ठिक्का के खिलाफ राजकार्य में बाधा के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है. वहीं इस मामले में कासौट निवासी सुखराम एवं मनोज को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाना को लेकर हुए हंगामे के बाद JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन

गौरतलब है कि, हाल ही में कासौट गांव में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया. नर्सिंगकर्मियों और आरएसी के जवानों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.