चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू नेशनल हाईवे 12 पर शुक्रवार दोपहर को टिगरिया गांव जाने वाले कट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां निवाई की ओर से आ रही तेजरफ्तार कार ने बाइक सवार चालक को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार 40 साल हफिज खान की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं एसएचओ बृजमोहन कविया के मुताबिक मृतक आशिकपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने मृतक का शव हाईवे की सड़क में रखकर आधे घण्टे तक जाम लगा दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें देखने को मिली. घटना से गुस्साए लोगों का आरोप था कि पुलिस और एंबुलेंस समय से मौके पर नहीं पहुंची. वहीं दूसरी ओर तेजरफ्तार वाहनों पर कोई लगाम नहीं है. जिससे लगातार हादसे सामने आ रहे है.
पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार
मौके पर पहुंचे एसीपी अर्जुनाराम चौधरी, चाकसू एसएचओ बृजमोहन कविया ने आक्रोशित भीड़ को समझाने की कोशिश की. साथ ही तेजरफ्तार वाहनों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने हाईवे पर किया जाम को हटवाया.
बता दें कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस थाना स्थित मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामला दर्जकर हादसे की जांच में जुट गई है.