जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (CET) ने शनिवार और रविवार को आयोजित की गई थी. इस दौरान जयपुर में एक अभ्यर्थी ब्लूटूथ ईयरफोन से नकल कर रहा था. चेकिंग के दौरान अभ्यर्थी के पास ब्लूटूथ बरामद (Cheating With Bluetooth Earphones) हुआ. केंद्र अधीक्षक ने माणक चौक थाने में परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने आरोपी पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अभ्यर्थी के कान में एक छोटा ब्लूटूथ मिला: माणक चौक थाना अधिकारी राण सिंह के मुताबिक, जयपुर समेत कई अन्य शहरों में रविवार और शनिवार को समान पात्रता परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में नकल रोकने के लिए विभाग की ओर से उड़न दस्ते लगाए गए थे. समान पात्रता परीक्षा में नकल करने वाले एक अभ्यर्थी को उड़न दस्ते ने माणक चौक इलाके में पकड़ा. अभ्यर्थी कान में ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा दे रहा था. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने कान पर हाथ रख कर बार-बार चेहरा नीचे कर रहा था. उड़न दस्ते के अधिकारी की नजर अभ्यर्थी पर पड़ गई. संदिग्ध लगने पर अभ्यर्थी की गहनता से तलाशी ली गई. चेकिंग के दौरान अभ्यर्थी के कान में एक छोटा ब्लूटूथ मिला.
पढ़ें: CET Exam Fraud: फीस भरनी थी मिले 50 हजार बन गया फर्जी परीक्षार्थी, अब गिरफ्तार
घटना पर पुलिस का बयान: अधिकारी राण सिंह ने कहा, 'अभ्यर्थी ब्लूटूथ की मदद से परीक्षा दे रहा था. उड़न दस्ते ने अभ्यर्थी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. परीक्षा केंद्र अधीक्षक की ओर से अभ्यर्थी के खिलाफ माणक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. उड़न दस्ते के जांच अधिकारी रामबाबू गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया है.' पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, बस्सी निवासी पवन कुमार शर्मा ब्लूटूथ से परीक्षा में नकल कर रहा था.
इन पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस: पुलिस ने आरोपी परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है. परीक्षा सेंटर में घुसने से पहले जिन लोगों ने उसकी चेकिंग की थी उनकी क्या भूमिका है? क्या उन लोगों ने सही तरह से जांच पड़ताल की थी या नहीं? अभ्यर्थी पवन किस तरह से ब्लूटूथ को परीक्षा सेंटर में लाने में सफल रहा था. पुलिस आरोपी अभ्यर्थी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि नकल करने का आरोपी पवन कुमार शर्मा जयपुर के शहीद अमित भारद्वाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पकड़ा गया था.