ETV Bharat / state

बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान, काटे 25000 चालान - Challans cut for not wearing helmets

ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान बनाए. इस दौरान प्रदेशभर में कुल 25000 चालान काटे गए.

Campaign against  drivers without helmet
बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान, काटे 25000 चालान
author img

By

Published : May 13, 2023, 8:41 PM IST

Updated : May 13, 2023, 11:04 PM IST

बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान, 25000 चालान काटे

जयपुर. प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रदेश भर में शनिवार को बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. 1 दिन में पुलिस ने प्रदेश भर में 25000 चालान किए. एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह ने अभियान का निरीक्षण किया.

एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह शनिवार को जयपुर के रामबाग सर्किल, जेडीए चौराहा समेत अन्य जगह पर पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का जायजा लिया. लोगां को अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया. एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ शनिवार को एक दिवसीय सघन अभियान चलाया गया. दोपहर 2 बजे तक करीब 25000 चालान किए गए. भीषण गर्मी में भी ट्रैफिक पुलिस ने प्रदेश भर में काफी अच्छा और सराहनीय कार्य किया है.

पढ़ेंः राजस्थान : जोधपुर में बिना हेलमेट चालान काटने पर महिला ने किया हंगामा

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं. विशेष रूप से मई महीने में बढ़ने वाली सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सघन अभियान चलाया गया. अभियान के तहत वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई के साथ ही जागरूकता का भी प्रयास किया गया. वाहन चालकों से अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट पहनने का की अपील की गई है.

पढ़ेंः जोधपुर: बिना हेलमेट रोका तो बाइक सवार ने कर दी होमगार्ड की पिटाई

अभिभावकों से भी अपने बच्चों को दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट बनाने का आग्रह किया गया है. एडीजी वीके सिंह ने कहा कि इस तरह के अभियान समय-समय पर पुलिस की ओर से चलाए जाएंगे. आमजन से भी अपील है कि इस अभियान का हिस्सा बने और हेलमेट का उपयोग करें, हेलमेट को बोझ नहीं समझें. हेलमेट से आपकी जान बच सकती है. हेलमेट अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जरूर पहने जिससे हादसों और मृत्यु दर में कमी लाई जा सके.

बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान, 25000 चालान काटे

जयपुर. प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रदेश भर में शनिवार को बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. 1 दिन में पुलिस ने प्रदेश भर में 25000 चालान किए. एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह ने अभियान का निरीक्षण किया.

एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह शनिवार को जयपुर के रामबाग सर्किल, जेडीए चौराहा समेत अन्य जगह पर पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का जायजा लिया. लोगां को अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया. एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ शनिवार को एक दिवसीय सघन अभियान चलाया गया. दोपहर 2 बजे तक करीब 25000 चालान किए गए. भीषण गर्मी में भी ट्रैफिक पुलिस ने प्रदेश भर में काफी अच्छा और सराहनीय कार्य किया है.

पढ़ेंः राजस्थान : जोधपुर में बिना हेलमेट चालान काटने पर महिला ने किया हंगामा

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं. विशेष रूप से मई महीने में बढ़ने वाली सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सघन अभियान चलाया गया. अभियान के तहत वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई के साथ ही जागरूकता का भी प्रयास किया गया. वाहन चालकों से अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट पहनने का की अपील की गई है.

पढ़ेंः जोधपुर: बिना हेलमेट रोका तो बाइक सवार ने कर दी होमगार्ड की पिटाई

अभिभावकों से भी अपने बच्चों को दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट बनाने का आग्रह किया गया है. एडीजी वीके सिंह ने कहा कि इस तरह के अभियान समय-समय पर पुलिस की ओर से चलाए जाएंगे. आमजन से भी अपील है कि इस अभियान का हिस्सा बने और हेलमेट का उपयोग करें, हेलमेट को बोझ नहीं समझें. हेलमेट से आपकी जान बच सकती है. हेलमेट अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जरूर पहने जिससे हादसों और मृत्यु दर में कमी लाई जा सके.

Last Updated : May 13, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.