ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र - राजस्थान से कैडेट्स सिलेक्शन

गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने 116 कैडेट्स का चयन कर लिया गया है और सभी चयनित एनसीसी कैडेट्स को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है.

ship modeling event on republic day jaipur,  INS ranvijay ship model to be constructed in ship modeling event jaipur,  jaipur news,  गणतंत्र दिवस पर शिप मॉडलिंग इवेंट जयपुर,  आईएनएस रणविजय जहाज मॉडल का निर्माण शिप मॉडलिंग इवेंट में जयपुर,  जयपुर न्यूज़
राजस्थान से 116 कैडेट्स का चयन
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 12:49 PM IST

जयपुर. गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स भी भाग लेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने 116 कैडेट्स का चयन किया है. सभी चयनित एनसीसी कैडेट्स को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स का आईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसे राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बड़े खूबसूरत तरीके से तैयार किया है. शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी का वीआईपी मॉडल पहले भी दो बार सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीत चुका है.

राजस्थान से 116 कैडेट्स का चयन
यह भी पढ़ें : यात्रियों को परेशानी न सहनी पड़े, इसको देखते हुए जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन नए साल से शुरु होगी

एनसीसी कैडेट दक्षिता लोढ़ा ने बताया, कि दिल्ली में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिनमें से राजस्थान को शिप मॉडलिंग इवेंट में रिप्रेजेंट किया जाएगा. इसमें देशभर के सभी राज्यों से एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे. यह कंपटीशन तीन हिस्सों में होता है. पहले पड़ाव में शिप के वीआईपी मॉडल के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है. दूसरे पड़ाव में एक वर्किंग सेलिंग मॉडल देना होता है. तीसरे पड़ाव में 48 घंटों में शिप का एक मॉडल तैयार करना होता है, जो वर्किंग मॉडल होता है यानि उस मॉडल को कैडेट्स को पानी में चला कर भी दिखाना होता है. इसमें दो मॉडल यहीं से बन कर जाते हैं और एक मॉडल को दिल्ली में ही तीन लोगों की एक टीम मिलकर बनाती है. कैडेटस को पूरा शिप कच्ची लकड़ी से तैयार करना होता है.

हर साल आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिता में शिप के मॉडल बदलते रहते हैं. इस बार का वीआईपी मॉडल आईएनएस रणविजय है और सेलिंग मॉडल स्टारलेंड होगा और पावर मॉडल तैयार करने की जानकारी कैडेट्स को दिल्ली में ही बतायी जाएगी. आईएनएस रणविजय इंडियन नेवी की प्रमुख शिप में आता है. राजस्थान से वर्ष 2008 और 2017 में इसी इवेंट में एनसीसी कैडेट्स ने सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीती थी और इस बार भी पूरी उम्मीद है, कि ट्रॉफी राजस्थान को ही मिलेगी.

एनसीसी केडेट्स का चयन कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर ग्रुप मुख्यालयों के 48,600 कैडेट्स से किया गया है. जिसमें थल सेना के 88, नौसेना के 13 और वायु सेना के 15 कैडेट हैं. दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले 116 एनसीसी कैडेट्स को उनकी कुशलता के आधार पर चयनित किया गया है. उन्हें दिल्ली में 1 महीने के शिविर में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का परिचय दिया जाएगा.

साथ ही राजपथ परेड, प्रधानमंत्री रैली, सेनाओं से संबंधित विशिष्ट गतिविधियों, युद्ध क्षेत्र में कार्रवाई का संचालन, एयरो मॉडलिंग में रिमोट कंट्रोल उड़ान, विभिन्न वायुयानों के लघु प्रारूप बनाना, नौसेना के कैडेट्स द्वारा जलयानों के प्रारूप बनाने के साथ ही कैडेट्स अपने लाइन एरिया कौशल का भी प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली भेजने से पहले सभी चयनित कैडेट्स को 3 शिविरों के दौरान दस दिन का प्रशिक्षण दिया गया. चयनित किए गए कैडेट्स नई दिल्ली में 31 दिसंबर से 29 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके साथ ही एनसीसी बीकानेर के 5 कैडेट्स घुड़सवारी प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे.

जयपुर. गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स भी भाग लेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने 116 कैडेट्स का चयन किया है. सभी चयनित एनसीसी कैडेट्स को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स का आईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसे राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बड़े खूबसूरत तरीके से तैयार किया है. शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी का वीआईपी मॉडल पहले भी दो बार सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीत चुका है.

राजस्थान से 116 कैडेट्स का चयन
यह भी पढ़ें : यात्रियों को परेशानी न सहनी पड़े, इसको देखते हुए जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन नए साल से शुरु होगी

एनसीसी कैडेट दक्षिता लोढ़ा ने बताया, कि दिल्ली में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिनमें से राजस्थान को शिप मॉडलिंग इवेंट में रिप्रेजेंट किया जाएगा. इसमें देशभर के सभी राज्यों से एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे. यह कंपटीशन तीन हिस्सों में होता है. पहले पड़ाव में शिप के वीआईपी मॉडल के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है. दूसरे पड़ाव में एक वर्किंग सेलिंग मॉडल देना होता है. तीसरे पड़ाव में 48 घंटों में शिप का एक मॉडल तैयार करना होता है, जो वर्किंग मॉडल होता है यानि उस मॉडल को कैडेट्स को पानी में चला कर भी दिखाना होता है. इसमें दो मॉडल यहीं से बन कर जाते हैं और एक मॉडल को दिल्ली में ही तीन लोगों की एक टीम मिलकर बनाती है. कैडेटस को पूरा शिप कच्ची लकड़ी से तैयार करना होता है.

हर साल आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिता में शिप के मॉडल बदलते रहते हैं. इस बार का वीआईपी मॉडल आईएनएस रणविजय है और सेलिंग मॉडल स्टारलेंड होगा और पावर मॉडल तैयार करने की जानकारी कैडेट्स को दिल्ली में ही बतायी जाएगी. आईएनएस रणविजय इंडियन नेवी की प्रमुख शिप में आता है. राजस्थान से वर्ष 2008 और 2017 में इसी इवेंट में एनसीसी कैडेट्स ने सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीती थी और इस बार भी पूरी उम्मीद है, कि ट्रॉफी राजस्थान को ही मिलेगी.

एनसीसी केडेट्स का चयन कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर ग्रुप मुख्यालयों के 48,600 कैडेट्स से किया गया है. जिसमें थल सेना के 88, नौसेना के 13 और वायु सेना के 15 कैडेट हैं. दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले 116 एनसीसी कैडेट्स को उनकी कुशलता के आधार पर चयनित किया गया है. उन्हें दिल्ली में 1 महीने के शिविर में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का परिचय दिया जाएगा.

साथ ही राजपथ परेड, प्रधानमंत्री रैली, सेनाओं से संबंधित विशिष्ट गतिविधियों, युद्ध क्षेत्र में कार्रवाई का संचालन, एयरो मॉडलिंग में रिमोट कंट्रोल उड़ान, विभिन्न वायुयानों के लघु प्रारूप बनाना, नौसेना के कैडेट्स द्वारा जलयानों के प्रारूप बनाने के साथ ही कैडेट्स अपने लाइन एरिया कौशल का भी प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली भेजने से पहले सभी चयनित कैडेट्स को 3 शिविरों के दौरान दस दिन का प्रशिक्षण दिया गया. चयनित किए गए कैडेट्स नई दिल्ली में 31 दिसंबर से 29 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके साथ ही एनसीसी बीकानेर के 5 कैडेट्स घुड़सवारी प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे.

Intro:जयपुर
एंकर- गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे। गणतंत्र दिवस पर होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने 116 कैडेट्स का चयन किया है। सभी एनसीसी कैडेट्स को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स का आईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल आकर्षण का केंद्र बनेगा। जिसे राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बड़े खूबसूरत तरीके से तैयार किया है। शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी का वीआईपी मॉडल पहले भी दो बार सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीत चुका है।


Body:एनसीसी कैडेट दक्षिता लोढ़ा ने बताया कि दिल्ली में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिनमें से एक शिप प्रतियोगिता भी होगी। इसमें देशभर के सभी राज्यों के एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे। राजस्थान को शिप मॉडलिंग इवेंट में रिप्रेजेंट किया जाएगा। तीन हिस्सों में कंपटीशन होगा। एक शिप के वीआईपी मॉडल के बारे में ब्रिफ करना होता है। यानी शिप मॉडल के बारे में पूरी जानकारी बतानी होती है। दूसरा सेलिंग मॉडल होता है जो कि वर्किंग होता है। तीसरा 48 घंटों में शिप का मॉडल तैयार करना होता है। यह वर्किंग मॉडल होता है जिसे पानी में चलाया भी जाता है। हर साल शिप के मॉडल चेंज होते रहते हैं। 2 मॉडल यहीं से बनकर जाते हैं और एक मॉडल को दिल्ली में ही तीन जनों की टीम मिलकर बनाती है। रॉ-वुड से पूरा शिप तैयार किया जाता है। इस बार का वीआईपी मॉडल आईएनएस रणविजय है। यह इंडियन नेवी की मैन शिप में आता है। सेलिंग मॉडल स्टारलेंड जा रहा है। और पावर मॉडल का दिल्ली में ही बताया जाएगा। वर्ष 2008 और 2017 में इसी इवेंट में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीती है। इस बार भी पूरी उम्मीद है कि ट्रॉफी राजस्थान को ही मिलेगी।

एनसीसी केडेट्स का चयन कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर ग्रुप मुख्यालयों के 48600 कैडेटों से किया गया है। जिसमें थल सेना के 88, नौसेना के 13 और वायु सेना के 15 कैडेट है। दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले 116 एनसीसी कैडेट्स को उनकी कुशलता के आधार पर चयनित किया गया है। जो दिल्ली में 1 महीने के शिविर में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का परिचय देंगे। साथ ही राजपथ परेड, प्रधानमंत्री रैली, सेनाओं से संबंधित विशिष्ट गतिविधियों, युद्ध क्षेत्र में कार्रवाई का संचालन, एयरो मॉडलिंग में रिमोट कंट्रोल उड़ान, विभिन्न वायुयानों के लघु प्रारूप बनाना, नौसेना के कैडेट्स द्वारा जलयानों के प्रारूप बनाने के साथ ही कैडेट्स अपने लाइन एरिया कौशल का प्रदर्शन करेंगे। एनसीसी बीकानेर के 5 कैडेट्स घुड़सवारी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।





Conclusion:दिल्ली भेजने से पहले इन कैडेट्स को तीन शिविरों में प्रशिक्षण दिया गया। सभी चयनित कैडेट्स को 3 शिविरों के दौरान 10 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। चयनित किए गए कैडेट्स नई दिल्ली में 31 दिसंबर से 29 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे।


बाईट- दक्षिता लोढा, एनसीसी कैडेट
बाईट- जयेश कुमार, एनसीसी कैडेट
बाईट- गुंजन ओझा, एनसीसी कैडेट
बाईट- भानूश्री गुप्ता, एनसीसी कैडेट


Last Updated : Jan 1, 2020, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.