जयपुर. राजधानी के रेनवाल कस्बे में बीएसएनएल कार्यालय में मंगलवार की रात चोरों ने कॉपर केबल, डीजल व बैटरियां चुरा (cable and batteries theft from Jaipur BSNL office) लीं. केबिल व बैटरी चोरी होने से 20 गांवाें की मोबाइल व इंटरनेट सेवा ठप हो गई. बीएसएनएल कार्यालय में 9 दिन में चोरी की यह दूसरी वारदात है.
जानकारी के अनुसार रात करीब 3.30 बजे कर्मचारी प्रकाश कुमावत को सरवर डाउन का मैसेज आया. जिस पर सुबह आकर देखा तो घटना की पूरी जानकारी हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. चोरों ने कार्यालय के 5 ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मैन गेट, स्विच रूम, पावररूम, एमडीएफ रूम, एसडीओटी रूम के ताले तोड़े. जिसके बाद करीब 150 बोल्ट खोलकर कॉपर की करीब दो से ढ़ाई क्विंटल केबिल व दो बैटरियां व डीजल चोरी की.
पढ़ें: अजमेरः केबल फैक्ट्री से लाखों रुपए के तांबे के तार चोरी, जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर सब डिविजनल इंजीनियर नरेश कुमार का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के पीछे कोई ना कोई मेकेनिकल माइंड का चोर शामिल है. जिसने अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली के मकड़जाल से 150 एमएम की 10 मीटर लंबी 2 कॉपर वायर, 250 एमएम की 15 मीटर लंबी 4 कॉपर वायर, जनरेटर की 2 बड़ी बैटरियां व 80 लीटर डीजल सहित अन्य कई कीमती सामान चुराया.
पढ़ें: मोबाइल टावरों से दूसरी कंपनी के फीडर केबल काटने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 को पकड़ा
बीएसएनएल कार्यालय में चोरी की वारदात के बाद मोबाइल व इंटरनेट सेवा ठप हो गई. जिससे करीब 20 हजार मोबाइल उपभोक्ता व 850 इंटरनेट ब्राडबैंड उपभोक्ता परेशान हुए. शाम तक सेवा बहाल हो पाई. ब्रॉडबेंड सेवाएं बाधित होने से बैंकों, सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों के कामकाज प्रभावित रहा. कस्बे के बीएसएसएन कार्यालय में जियो का पावर प्लांट व टावर भी लगा है. स्विच रूम में एक ही जगह बीएसएनएल व जीओ की केबल डाली हुई है. मजेदार बात यह है कि चोरों ने केवल बीएसएनएल की केबल व बैटरियां ही चुराई. जियो के पावर प्लांट से किसी तरह की छेडछाड़ नहीं की. 9 दिन पहले भी चाेरों ने बीएसएनएल की केबल सहित अन्य सामान चुराया था, जिसकी कीमत भी करीब 4 लाख रुपए थी.