जयपुर. राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में मंगलवार को कैब चालक से मारपीट कर कैब व अन्य सामान लूट कर ले जाने के प्रकरण में कैब चालकों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. जल्द न्याय नहीं मिलने पर उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. साथ ही पीड़ित कैब चालक के लिए मुआवजे की मांग भी की है.
पढ़ें - ओला कैब चालक से मारपीट कर, कार छीन भागे बदमाश
कैब चालकों का कहना है कि जब भी कोई अन्य घटना घटित होती है ,तो पुलिस उसमें तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है. लेकिन कैब चालकों पर होने वाले अत्याचारों में पुलिस जल्द कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है. जब कैब चालको पर कोई भी लड़की आरोप लगाती है. तो पुलिस तुरंत कैब चालक को गिरफ्तार कर लेती है. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित कैब चालकों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है
.
श्याम नगर थाना इलाके में कैब चालक के साथ मारपीट कर कैब लूट कर ले जाने के मामले में कैब चालकों ने पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है. कैब चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पीड़ित को 3 दिन में न्याय नहीं मिलता तो संपूर्ण राजस्थान में कैब का चक्का जाम किया जाएगा. साथ ही पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही कैब चालकों ने पीड़ित कैब चालक को कंपनी से मुआवजा दिलवाने की भी मांग की है.
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात एक कैब चालक को तीन बदमाशों ने मिलकर लूट लिया था. जिसकी वजह से ही अन्य कैब चालक पीडि़त को इंसाफ मिलने की गुहार लगा रहें है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.