जयपुर. मुख्यमंत्री गहलोत के रात्रि कर्फ्यू हटाने का जयपुर महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेन्द्र बज ने स्वागत किया है. जयपुर महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि उद्योग और व्यापार को इससे बहुत बड़ी राहत मिलेगी और राज्य में आर्थिक गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकेंगी.
जिसमें रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल, पर्यटन व्यवसाय को इससे बहुत बड़ी राहत मिलेगी. दैनिक मजदूरी करने वाले कारीगरों, श्रमिकों को रोजगार मिलेगा. जयपुर व्यापार महासंघ ने सभी व्यापारियों से सरकारी सोशल डिस्टेंसिंग की एडवाइजरी का पालन करने की विशेष अपील की है. जिससे भविष्य में कोरोना संकर्मण से बचाव रहे और आर्थिक गतिविधियां बिना किसी रुकावट के चलती रहे.
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन का 55वां दिन आज, कल होगी दसवें दौर की वार्ता
जयपुर व्यापार महासंघ ने विशेष रुप से मीडिया का आभार व्यक्त किया है. जिन्होंने व्यापारियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में बहुत बड़ा रोल अदा किया है. वहीं सभी व्यापारिक संगठन, जिन्होंने जयपुर व्यापार महासंघ के साथ मिलकर राजस्थान में 13 जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू और रात्रि कालीन दुकानों की समय सीमा को हटाने के लिए मुख्यमंत्री तक अपनी बात को बहुत सशक्त ढंग से पहुंचाया है.