कौशांबी : दरअसल कुंभ के अंतिम चरण में राजस्थान से प्रयागराज को गए यात्री संगम स्नान के बाद चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान बड़े ब्रेकर के सामने आने से बस असंतुलित हो गई जिसके चलते बस पचास फूट गहरी खाई में जा गिरी. घटना में 40 यात्रियों को काफी चोटें आई हैं. घायल यात्रियों में दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
गंभीर घायल दो व्यक्तियों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में रेफर किया गया है. घटना कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के पतौना पुल पर हुई. आधी रात को ब्रेकर नजर नहीं आने से बस अनियंत्रित हो गई जिससे पचास फूट गहरी खाईं में पलट गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस का जाप्ता मौके पर पहूंचा और यात्रियों को खाईं से निकालने में जुट गए.
घटना की सूचना पर देखते ही देखते स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी. सभी लोग घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल में ले जाने में जुट गए. ताजा खबर के अनुसार किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.