जयपुर. राजधानी के महाराणा प्रताप सभागार में फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन जयपुर चैप्टर की ओर से 'अनप्लग्ड' सैशन का आयोजन हुआ. जिसमें जानी-मानी बॉलीलुड अभिनेत्री विद्या बालन ने शिरकत की. यहां विद्या बालन फ्लो की महिला मैम्बर्स से रुबरु हुईं. इस दौरान विद्या बालन में अपने फिल्मी सफर और निजी जिंन्दगी के कुछ अनछुए पहलुओं को महिलाओं के साथ साझा किया.
अभिनेत्री विद्या बालन ने अपनी संघर्ष की कहानी को फिक्की फ्लो मैम्बर्स के बीच बंया किया और महिलाओं को सशक्त होने की बात कही. उन्होने कहा कि फिल्म समाज का आईना है, जो समाज में घटित होता है वही फिल्मों में भी देखने को मिलता है. इस दौरान विद्या बालन ने महिलाओं का हौसला बढाया और उन्हे अपने और समाज के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद एनकाउंटर: आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस महासचिव और मीडिया चेयरपर्सन की प्रतिक्रिया
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं तो परदे पर बहुत सारे किरदार निभाती हूं, लेकिन हर औरत हर रोज बहुत सारे किरदार निभाती है. वो कभी मां, कभी पत्नी और कभी सहेली होती है. जब हम महिला सशक्तीरण की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि हम सब में वह शक्ति है, बस उसे निखारने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने पिंक सिटी के बारे में कहा, कि मैं यहां आती रहती हूं. जितना अपना सा लगता है यह शहर उतना ही हर बार इसका नया हिस्सा देखने को मिलता है.