जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भी जिले में गरीब और जरूरतमंद लोगों कि मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. भाजपा के स्तर पर तमाम नेता और कार्यकर्ताओं को इसके निर्देश दिए हैं कि वे अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने अपने क्षेत्र में लोगों की मदद करें. इसी कड़ी में मालवीय नगर के वार्ड 58 और इसके आसपास के इलाकों में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद अनिल शर्मा के नेतृत्व में प्रतिदिन सेवा कार्य किया जा रहा है.
पूर्व पार्षद अनिल शर्मा और भाजपा नेता राजेंद्र सैनी के साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं की मदद से क्षेत्र में प्रतिदिन 100 से अधिक पैकेट सूखे राशन का वितरण किया जा रहा है. जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय, मसाले, साबुन आदि के पैकेट बनाए गए हैं. वहीं कुछ कच्ची बस्तियों में भामाशाह की मदद से कम्युनिटी रसोई भी संचालित की जा रही है. जिसमें भोजपुरा कच्ची बस्ती भी शामिल है. शर्मा के अनुसार यहां गरीब वर्ग के लोगों के लिए दो टाइम का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि इस रसोई में आसपास रहने वाले साइकिल रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालक और उनके परिवार के साथ ही दिहाड़ी मजदूरों को भोजन की सुविधा दी गई है.
ये पढ़ें- केंद्रीय मंत्री बोले, इस समय राहुल पीएम होते तो सबकी तस्वीर दीवार पर टंगी होती
वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि संकट की इस घड़ी में जिस तरह की मदद प्रशासन को इन गरीब लोगों तक पहुंचाना चाहिए वह नहीं पहुंच पा रही है. उनके अनुसार कुछ कच्ची बस्ती में सरकारी स्तर पर राशन शुरुआत में जरूर आया, लेकिन उसके बाद यहां मदद के लिए प्रशासन और अन्य लोगों का आना कम हो गया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जैसे जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ती जा रही है. उसके चलते अब कई भामाशाह और अन्य समाजसेवी लोग भी मजबूर होकर इस जन सेवा के कार्य से धीरे-धीरे पीछे हटने लगे हैं.