ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ आक्रोश: 26 नवंबर से भाजपा निकालेगी प्रदेश भर में जन अक्रोश यात्रा, जयपुर से होगा आगाज - etv bharat Rajasthan hindi news

गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा की ओऱ से (BJP Jan Aakrosh Rally in Rajasthan) प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. 26 नवंबर से प्रदेश भर में यात्राएं निकाली जाएंगी. राजधानी जयपुर से भाजपा की यात्रा का आगाज होगी.

भाजपा निकालेगी प्रदेश भर में रैलियां
भाजपा निकालेगी प्रदेश भर में रैलियां
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 9:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार अपने 4 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी कर रही है तो वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी ने सरकार के 4 साल को नाकारा बताया है. ऐसे में अब भाजपा 26 नवंबर से जनाक्रोश यात्राएं निकालने (BJP will take out Jan Aakrosh Rally) जा रही है. प्रदेशभर में निकाली जाने वाली भाजपा की यात्रा की शुरुआत राजधानी जयपुर से होगी.

राजधानी जयपुर से होगा आगाज
26 नवम्बर से बीजेपी की प्रदेशभर (BJP Jan Aakrosh Rally from 26 November) में जनाक्रोश यात्राएं निकालने जा रही है. जयपुर से यात्रा का आगाज होगा. झुंझुनू में दो दिन हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में इनको लेकर निर्णय लिया गया. प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने यात्राओं का प्रारूप (BJP Jan Aakrosh Rally in Rajasthan) रखा. सभी को यात्राओं का रोडमैप बनाना है. अलग-अलग स्थानों पर कम से कम 8 से 10 चौपाल और इतने ही वेलकम पॉइन्ट होंगे. प्रत्येक विधानसभा में 100 से ज्यादा चौपाल होंगे.

सतीश पूनिया का बयान

पढ़ें. BJP Janakrosh Rally : जोधपुर में जनाक्रोश रैली के बैनर से वसुंधरा राजे का चेहरा गायब...समर्थक हुए नाराज

200 किलोमीटर का रोडमैप
1 से 12 दिसम्बर तक चौपाल चलेंगी. महिलाओं, SC और युवाओं पर फोकस रखना है. सोशल मीडिया पर सक्रियता रखनी होगी. राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी लगातार जारी करने हैं. करीब 3 लाख कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष जोड़ा जाएगा. प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में ब्लैक पेपर जारी होंगे. इस पूरे अभियान का गीत और वीडियो लान्च किया जाएगा. जनता के लिए मिस कॉल नंबर भी जारी होंगे जिसके जरिये जनता से जुड़ाव हो सके. TV चैनल और अखबारों से भी संवाद किए जाएंगे.

प्रदेश के बाद जिलों में लॉन्चिंग की जाएगी. जनाक्रोश का आधार कमल का संदेश जनता तक पहुंचाना होगा. पंचायतों में BJP की चौपाल होगी. चर्चित स्थानों से यात्राओं को जरूर निकाला जाएगा. जहां कोई बड़ी घटना हुई है वहां से होकर जरूर यात्रा गुजरेगी. भाजपा की ओर से यात्राओं के रथ तैयार किए जाएंगे. भ्रष्टाचार और जंगलराज जैसे शब्दों पर फोकस होगा. कांग्रेस के लोकल नेताओं को टारगेट किया जाएगा. स्थानीय कांग्रेस के विधायक जहां हैं वहां पर भाजपा पूरी ताकत लगाएगी. विशेष प्रभाव योजना भी लाई जाएगी. आंदोलन प्रभारी अलग से इस यात्रा के लिए लगाए जाएंगे.

पढ़ें. BJP Jan Aakrosh Rally In Rajasthan: कांग्रेस के बाद अब BJP करेगी जन आक्रोश रैली, जिला स्तर पर सरकार को घेरने की तैयारी

सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दे
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने झुंझुनू में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि 2023 में राजस्थान में भाजपा की विजय का आगाज कार्यकर्ताओं के परिश्रम से होगा. क्योंकि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता एक योद्धा बनकर प्रदेश की अराजक कांग्रेस सरकार से लड़ रहा है. इस संघर्ष में मैं निमित्त और कारक बनकर भाजपा की विजयश्री का एक छोटा सा कण बनूं यही मेरी आकांक्षा है. किसानों के कर्जे की माफी, कमजोर हो चुकी कानून-व्यवस्था की, बेतहाशा बढ़ रही बेरोजगारी की, निरंकुश हो चुके भ्रष्टाचार की? महिला सुरक्षा आदि को लेकर मुद्दे उठाए जाएंगे.

पढ़ें. पर्यटन नगरी आमेर में पटरी से उतरी व्यवस्थाएं, नाराज पूनिया ने नंगे पांव किया पैदल मार्च

कांग्रेस सरकार ने जितने बड़े उद्घोष के साथ योजनाएं लागू कीं, उससे भी बड़े स्वार्थ के साथ भ्रष्टाचार किया. इन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, मिड-डे मील योजना, आंगनबाड़ी के पोषाहार योजना में भ्रष्टाचार किया. सड़क, नगर, ग्राम, जल, जीवन, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा सबमें कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के कारोबार में संलग्न रही है. राज्य वर्तमान कांग्रेस सत्ता अपने ही अंतर्विरोधों में डूबी हुई है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अरुण सिंह ने कहा कि जनाक्रोश यात्राओं की तैयारी करें. हम सभी BJP के कार्यकर्ता हैं. संकल्प संघर्ष और संरचना पर फोकस रखें. दंगों से लेकर कन्हैयालाल की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि यह यात्रा तुष्टिकरण से लेकर महिला अत्याचारों के खिलाफ है.

ये रहे मौजूद
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अरुण सिंह, सतीश पूनिया, वसुंधरा राजे, ओम माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राजेंद्र राठौड़, विजया राहटकर, चंद्रशेखर, अशोक परनामी, सीपी जोशी, अरुण चतुर्वेदी, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहे.

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न, संगठनात्मक और आगामी चुनाव पर मंथन
झुंझुनू के चुडैला जेजेटी यूनिवर्सिटी में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजित की गई. दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन प्रदेश संगठन से जुड़ी गतिविधियों के साथ 2023 और 24 के चुनाव को लेकर मंथन हुआ. भाजपा प्रदेश सरकार को घेरने की व्यूह रचना बनाएगी. इस दौरान प्रदेश संगठन के पदाधिकारी सहित केंद्रीय मंत्री सांसद और विधायक शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद राज्यवर्धन सिंह, गुलाबचंद कटारिया, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ सहित सांसद विधायक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के 4 सालों में जनता का बुरा हाल है. घरेलू और किसानी बिजली में कटौती हुई है. झुंझुनू में वीर शहीदों की याद में बनाए जा रहे शौर्य उद्यान का 90% काम भाजपा सरकार ने किया था. राज्य सरकार ने 10% काम भी नहीं कराया. ऐसे में राज्य सरकार से किसी प्रकार की उम्मीद नहीं की जा सकती है. कर्ज माफी के नाम पर भी सरकार ने वादाखिलाफी की है. आगामी दिनों में प्रदेश में प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश आंदोलन देखने को मिलेगा.

जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार अपने 4 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी कर रही है तो वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी ने सरकार के 4 साल को नाकारा बताया है. ऐसे में अब भाजपा 26 नवंबर से जनाक्रोश यात्राएं निकालने (BJP will take out Jan Aakrosh Rally) जा रही है. प्रदेशभर में निकाली जाने वाली भाजपा की यात्रा की शुरुआत राजधानी जयपुर से होगी.

राजधानी जयपुर से होगा आगाज
26 नवम्बर से बीजेपी की प्रदेशभर (BJP Jan Aakrosh Rally from 26 November) में जनाक्रोश यात्राएं निकालने जा रही है. जयपुर से यात्रा का आगाज होगा. झुंझुनू में दो दिन हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में इनको लेकर निर्णय लिया गया. प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने यात्राओं का प्रारूप (BJP Jan Aakrosh Rally in Rajasthan) रखा. सभी को यात्राओं का रोडमैप बनाना है. अलग-अलग स्थानों पर कम से कम 8 से 10 चौपाल और इतने ही वेलकम पॉइन्ट होंगे. प्रत्येक विधानसभा में 100 से ज्यादा चौपाल होंगे.

सतीश पूनिया का बयान

पढ़ें. BJP Janakrosh Rally : जोधपुर में जनाक्रोश रैली के बैनर से वसुंधरा राजे का चेहरा गायब...समर्थक हुए नाराज

200 किलोमीटर का रोडमैप
1 से 12 दिसम्बर तक चौपाल चलेंगी. महिलाओं, SC और युवाओं पर फोकस रखना है. सोशल मीडिया पर सक्रियता रखनी होगी. राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी लगातार जारी करने हैं. करीब 3 लाख कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष जोड़ा जाएगा. प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में ब्लैक पेपर जारी होंगे. इस पूरे अभियान का गीत और वीडियो लान्च किया जाएगा. जनता के लिए मिस कॉल नंबर भी जारी होंगे जिसके जरिये जनता से जुड़ाव हो सके. TV चैनल और अखबारों से भी संवाद किए जाएंगे.

प्रदेश के बाद जिलों में लॉन्चिंग की जाएगी. जनाक्रोश का आधार कमल का संदेश जनता तक पहुंचाना होगा. पंचायतों में BJP की चौपाल होगी. चर्चित स्थानों से यात्राओं को जरूर निकाला जाएगा. जहां कोई बड़ी घटना हुई है वहां से होकर जरूर यात्रा गुजरेगी. भाजपा की ओर से यात्राओं के रथ तैयार किए जाएंगे. भ्रष्टाचार और जंगलराज जैसे शब्दों पर फोकस होगा. कांग्रेस के लोकल नेताओं को टारगेट किया जाएगा. स्थानीय कांग्रेस के विधायक जहां हैं वहां पर भाजपा पूरी ताकत लगाएगी. विशेष प्रभाव योजना भी लाई जाएगी. आंदोलन प्रभारी अलग से इस यात्रा के लिए लगाए जाएंगे.

पढ़ें. BJP Jan Aakrosh Rally In Rajasthan: कांग्रेस के बाद अब BJP करेगी जन आक्रोश रैली, जिला स्तर पर सरकार को घेरने की तैयारी

सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दे
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने झुंझुनू में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि 2023 में राजस्थान में भाजपा की विजय का आगाज कार्यकर्ताओं के परिश्रम से होगा. क्योंकि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता एक योद्धा बनकर प्रदेश की अराजक कांग्रेस सरकार से लड़ रहा है. इस संघर्ष में मैं निमित्त और कारक बनकर भाजपा की विजयश्री का एक छोटा सा कण बनूं यही मेरी आकांक्षा है. किसानों के कर्जे की माफी, कमजोर हो चुकी कानून-व्यवस्था की, बेतहाशा बढ़ रही बेरोजगारी की, निरंकुश हो चुके भ्रष्टाचार की? महिला सुरक्षा आदि को लेकर मुद्दे उठाए जाएंगे.

पढ़ें. पर्यटन नगरी आमेर में पटरी से उतरी व्यवस्थाएं, नाराज पूनिया ने नंगे पांव किया पैदल मार्च

कांग्रेस सरकार ने जितने बड़े उद्घोष के साथ योजनाएं लागू कीं, उससे भी बड़े स्वार्थ के साथ भ्रष्टाचार किया. इन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, मिड-डे मील योजना, आंगनबाड़ी के पोषाहार योजना में भ्रष्टाचार किया. सड़क, नगर, ग्राम, जल, जीवन, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा सबमें कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के कारोबार में संलग्न रही है. राज्य वर्तमान कांग्रेस सत्ता अपने ही अंतर्विरोधों में डूबी हुई है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अरुण सिंह ने कहा कि जनाक्रोश यात्राओं की तैयारी करें. हम सभी BJP के कार्यकर्ता हैं. संकल्प संघर्ष और संरचना पर फोकस रखें. दंगों से लेकर कन्हैयालाल की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि यह यात्रा तुष्टिकरण से लेकर महिला अत्याचारों के खिलाफ है.

ये रहे मौजूद
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अरुण सिंह, सतीश पूनिया, वसुंधरा राजे, ओम माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राजेंद्र राठौड़, विजया राहटकर, चंद्रशेखर, अशोक परनामी, सीपी जोशी, अरुण चतुर्वेदी, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहे.

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न, संगठनात्मक और आगामी चुनाव पर मंथन
झुंझुनू के चुडैला जेजेटी यूनिवर्सिटी में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजित की गई. दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन प्रदेश संगठन से जुड़ी गतिविधियों के साथ 2023 और 24 के चुनाव को लेकर मंथन हुआ. भाजपा प्रदेश सरकार को घेरने की व्यूह रचना बनाएगी. इस दौरान प्रदेश संगठन के पदाधिकारी सहित केंद्रीय मंत्री सांसद और विधायक शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद राज्यवर्धन सिंह, गुलाबचंद कटारिया, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ सहित सांसद विधायक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के 4 सालों में जनता का बुरा हाल है. घरेलू और किसानी बिजली में कटौती हुई है. झुंझुनू में वीर शहीदों की याद में बनाए जा रहे शौर्य उद्यान का 90% काम भाजपा सरकार ने किया था. राज्य सरकार ने 10% काम भी नहीं कराया. ऐसे में राज्य सरकार से किसी प्रकार की उम्मीद नहीं की जा सकती है. कर्ज माफी के नाम पर भी सरकार ने वादाखिलाफी की है. आगामी दिनों में प्रदेश में प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश आंदोलन देखने को मिलेगा.

Last Updated : Nov 13, 2022, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.