जयपुर. प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में दो आदिवासी नाबालिग बहनों की खुदकुशी के मामले को लेकर भाजपा ने एक बार फिर सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. इससे पहले भाजपा के कई सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि प्रदेश भाजपा मुख्यालय में एकत्रित हुए.
मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से जिम्मेदारी छोड़ दी : राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात की है. राजस्थान में जिस तरह से महिला उत्पीड़न, दुष्कर्म और अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं, उसमें उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए. प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से जिम्मेदारी छोड़ दी है. महिलाओं की सुरक्षा को दरकिनार कर दिया है. यहां तक कि हर तरह का अपराध राजस्थान में बढ़ रहा है.
महिला सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जब जिम्मेदारी निभाने का समय था, तो उन्होंने कुछ नहीं किया, इसलिए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से यह आग्रह किया है कि वे हस्तक्षेप कर महिलाओं को न्याय दिलवाएं. राज्यपाल महिलाओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करवाएं. उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे प्रदेश में पहले महिला सुरक्षा और महिला सम्मान के लिए नौजवान और रक्षक बलिदान तक दे देते थे, लेकिन आज महिला दुष्कर्म के मामलों में राज्य देश में नंबर एक पर है.