ETV Bharat / state

रसोई गैस सब्सिडी पर बीजेपी का तंज, कहा-सफर खत्म होने को है, हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी - रसोई गैस सब्सिडी योजना

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार की रसोई गैस सब्सिडी योजना पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस का सफर खत्म होने को है, हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी.

BJP takes a dig at Rs 500 LPG gas cylinder scheme
रसोई गैस सब्सिडी पर बीजेपी का तंज, कहा-सफर खत्म होने को है, हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 8:55 PM IST

राजेंद्र राठौड़ ने राहत योजना की टाइमिंग पर उठाए सवाल

जयपुर. प्रदेश में अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 14 लाख परिवारों के खातों 60 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि इन घोषणाएं और योजनाओं का लाभ तब दिया जा रहा है, जब सरकार का सफर खत्म होने वाला है. आपने अब शुरुआत की है, हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी. राज्य में अब खिसकते जनाधार को कोई राहत कैंप नहीं बचा सकते.

हुजूर आते-आते बहुत देर कर दीः प्रदेश में गैस सब्सिडी योजना पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सफर खत्म होने को है, आपने अब शुरुआत की है, हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी. राज्य में खिसकते जनाधार से घबराये घोषणा जीवी मुख्यमंत्री आपको साढ़े 4 वर्ष बाद चुनावी वर्ष में गरीब महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर में सब्सिडी देने की याद आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के पृष्ठ संख्या 39 के बिन्दु संख्या 54 में रसोई गैस की कीमतों पर नियंत्रण के लिए प्रयास करने का वादा पहले पूरा क्यों नहीं किया? केन्द्र सरकार ने मई 2022 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर सब्सिडी दिये जाने का निर्णय लिया था. तब आपने 500 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान क्यों नहीं किया? कांग्रेस ने दशकों तक देश पर राज किया लेकिन महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन नहीं दे पाई.

पढ़ेंः Indira Gandhi Gas Subsidy Yojana: सीएम गहलोत ने 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर किए 60 करोड़ रुपए, पीएम मोदी को बताया घमंडी

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के जन घोषणा के पृष्ठ संख्या 39 के बिन्दु संख्या 53 में पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने तथा पृष्ठ सं. 38 के बिन्दु सं. 49 में महंगाई नियंत्रण के लिए आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाने का वादा भी ढकोसला साबित हुआ है. यही कारण है कि कांग्रेस शासन में 6 बार पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया गया और पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट, डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट सरकार वसूल रही है.

पढ़ेंः Labharthi Utsav : झालावाड़ के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद, जानें क्यों ठहाकों से गूंजा सभागार

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अगर राज्य सरकार वास्तव में लोगों को राहत देना चाहती है, तो सबसे पहले पेट्रोल-डीजल से वैट हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिजली के बढ़ाए दामों को वापस जनता के खातों में वापस करिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को गुमराह किया है.

पढ़ेंः सीएम गहलोत ने बटन दबाकर 14 लाख उपभोक्ताओं के बैंक खाते में हस्तांतरित की सब्सिडी, 76 लाख परिवार होंगे लाभान्वित

13 जून को होगा सचिवालय का घेरावः वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी की ओर से 7 जून को होना वाला प्रदर्शन अब 13 जून को होगा. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर आगामी कार्ययोजना और रोडमैप तैयार करने के लिए आज बैठक हुई. इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा समेत जयपुर शहर, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण के भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया. बैठक में बीजेपी नेताओं ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा, जन आक्रोश महा घेराव, सहित मौजूदा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पेपर लीक और अन्य विषयों को लेकर आंदोलन हुए हैं.

राजेंद्र राठौड़ ने राहत योजना की टाइमिंग पर उठाए सवाल

जयपुर. प्रदेश में अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 14 लाख परिवारों के खातों 60 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि इन घोषणाएं और योजनाओं का लाभ तब दिया जा रहा है, जब सरकार का सफर खत्म होने वाला है. आपने अब शुरुआत की है, हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी. राज्य में अब खिसकते जनाधार को कोई राहत कैंप नहीं बचा सकते.

हुजूर आते-आते बहुत देर कर दीः प्रदेश में गैस सब्सिडी योजना पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सफर खत्म होने को है, आपने अब शुरुआत की है, हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी. राज्य में खिसकते जनाधार से घबराये घोषणा जीवी मुख्यमंत्री आपको साढ़े 4 वर्ष बाद चुनावी वर्ष में गरीब महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर में सब्सिडी देने की याद आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के पृष्ठ संख्या 39 के बिन्दु संख्या 54 में रसोई गैस की कीमतों पर नियंत्रण के लिए प्रयास करने का वादा पहले पूरा क्यों नहीं किया? केन्द्र सरकार ने मई 2022 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर सब्सिडी दिये जाने का निर्णय लिया था. तब आपने 500 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान क्यों नहीं किया? कांग्रेस ने दशकों तक देश पर राज किया लेकिन महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन नहीं दे पाई.

पढ़ेंः Indira Gandhi Gas Subsidy Yojana: सीएम गहलोत ने 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर किए 60 करोड़ रुपए, पीएम मोदी को बताया घमंडी

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के जन घोषणा के पृष्ठ संख्या 39 के बिन्दु संख्या 53 में पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने तथा पृष्ठ सं. 38 के बिन्दु सं. 49 में महंगाई नियंत्रण के लिए आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाने का वादा भी ढकोसला साबित हुआ है. यही कारण है कि कांग्रेस शासन में 6 बार पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया गया और पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट, डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट सरकार वसूल रही है.

पढ़ेंः Labharthi Utsav : झालावाड़ के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद, जानें क्यों ठहाकों से गूंजा सभागार

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अगर राज्य सरकार वास्तव में लोगों को राहत देना चाहती है, तो सबसे पहले पेट्रोल-डीजल से वैट हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिजली के बढ़ाए दामों को वापस जनता के खातों में वापस करिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को गुमराह किया है.

पढ़ेंः सीएम गहलोत ने बटन दबाकर 14 लाख उपभोक्ताओं के बैंक खाते में हस्तांतरित की सब्सिडी, 76 लाख परिवार होंगे लाभान्वित

13 जून को होगा सचिवालय का घेरावः वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी की ओर से 7 जून को होना वाला प्रदर्शन अब 13 जून को होगा. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर आगामी कार्ययोजना और रोडमैप तैयार करने के लिए आज बैठक हुई. इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा समेत जयपुर शहर, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण के भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया. बैठक में बीजेपी नेताओं ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा, जन आक्रोश महा घेराव, सहित मौजूदा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पेपर लीक और अन्य विषयों को लेकर आंदोलन हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.