ETV Bharat / state

विधायकों को किया जा रहा परेशान, विस सत्र के बाद पूरे रिकॉर्ड और फैक्ट के साथ करूंगा बात: पूनिया - जयपुर न्यूज़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उदयपुर संभाग के कुछ विधायकों को गुजरात भेजे जाने पर कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. साथ ही कहा कि विधानसभा सत्र के बाद विधायकों को ऑफर मिलने के पूरे रिकॉर्ड और फैक्ट के साथ मीडिया से बात करूंगा.

BJP State President, Jaipur News, विधानसभा सत्र
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधायक को गुजरात भेजने पर दिया बचान
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही है. कांग्रेस ने अपने विधायकों की जैसलमेर में बाड़ेबंदी की हुई है. वहीं, भाजपा ने भी उदयपुर संभाग के कुछ विधायकों को गुजरात भेज दिया है. इस मामले में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि विधायकों को परेशान किया जा रहा है. साथ ही विधानसभा सत्र के बाद विधायकों को ऑफर मिलने के पूरे रिकॉर्ड और फैक्ट के साथ मीडिया से बात करूंगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधायक को गुजरात भेजने पर दिया बचान

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा विधायकों को सोमनाथ भेजे जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भगवान शंकर संहारक हैं और दुष्ट प्रवृत्ति वाले लोगों का संहार करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक अनुशासित, संस्कारित और धार्मिक प्रवृत्ति के हैं. वो इलू इलू नहीं करते, अंताक्षरी नहीं खेलते, जॉगिंग नहीं करते, इटालियन डिश नहीं बनाते, क्रिकेट नहीं खेलते और बावर्ची नहीं बनते हैं.

सतीश पूनिया ने कहा कि हमारे उदयपुर संभाग के कुछ विधायक धार्मिक आस्था के चलते गुजरात गए हैं और जब विधायक दल की बैठक होगी, तब उस बैठक में वो उपस्थित हो जाएंगे. वहीं, भाजपा के सभी विधायकों को बाड़ेबंदी में भेजने से सतीश पुनिया ने साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी का ऐसा कोई इरादा नहीं है. भाजपा की बाड़ेबंदी की कांग्रेस की बाड़ेबंदी से तुलना की जा रही है, जबकि भाजपा की संस्कृति, संविधान, नेता और फितरत में भी बहुत फर्क है. कांग्रेस ने 55 साल तक झूठ और लूट का खेल खेला. बाड़ाबंदी का दृश्य कांग्रेस का ही पैदा किया हुआ है.

सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले दिनों 50 विधायकों से बात की गई थी, तब ये बात सामने आई थी कि कुछ जगहों पर भाजपा विधायकों पर स्थानीय कांग्रेस नेता, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मनोवैज्ञानिक तरीके से दबाव डाल रहे हैं. इसीलिए सावधानी बरतते हुए विधायकों को गुजरात भेजा गया है और इसमें उन्होंने कोई गुनाह उन्होंने नहीं किया. वो पार्टी के अपने खर्चे पर गए हैं और जल्द ही लौट आएंगे.

पढ़ें: बीजेपी की बाड़ेबंदी पर बोले विधायक संयम लोढ़ा, कहा- अपनी ही शैतानियों से खुद का घर टूटने का डर

वहीं, भाजपा विधायकों को ऑफर मिलने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि इस पर मैं अभी बात नहीं करूंगा. इसका पूरा कच्चा-चिट्ठा मैं विधानसभा सत्र के बाद रिकॉर्ड और फैक्ट के साथ मीडिया के सामने रखूंगा. किस किस व्यक्ति के साथ क्या-क्या बात हुई है, उसका पूरा रिकॉर्ड मेरे पास है. साथ ही आरएलपी विधायकों को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि विधायक दल की बैठक में वे शामिल होंगे। भाजपा में फूट पड़ने के कांग्रेस के आरोप पर सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस तो खुद ही टूटी पड़ी है. अगर एकता दिखाने की बात है तो मैं अपने विधायकों को कल ही बुला सकता हूं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने के बयान पर सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को खुद के गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए, उन्हें देश को लूटते हुए 55 साल हो गए हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ई-किताब का किया लोकार्पण

सतीश पूनिया ने कोरोना काल के सेवा कार्यों की ई-किताब का किया लोकार्पण

भाजपा के 44 संगठनात्मक जिलों में कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की ई-किताब का लोकार्पण शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा प्रदेश कार्यालय में किया गया. सभी जिलों की ओर से इस संबंध में प्रेजेंटेशन भी दिया गया. इस दौरान सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी 44 जिलों के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि भाजपा के कार्यकर्ता आईटी में इतने एक्सपर्ट है कि वो इतनी अच्छी ई-बुक बना सकते हैं. जैसलमेर में सरकार की बाड़ेबंदी को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि अगर एक तरफ जैसलमेर में सरकार की बाड़ेबंदी और दूसरी तरफ जैसलमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कोरोना काल में किए गए सेवा कार्य को रखा जाए तो जैसलमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं के कोरोना काल में किए गए सेवा कार्य भारी पड़ेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, अब तक जयपुर में सबसे ज्यादा 214 मौत

वहीं, लोकार्पण के बाद मीडिया से बात करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना काल में जिलों में सेवा के काम किए गए थे. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के कार्यों का मूल्यांकन किया था, तब निर्देश दिए गए थे कि सभी जिलों में जो काम किये गये हैं, उनकी एक ई-बुक बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक माहौल जरूर कुछ कहता होगा, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में निचले स्तर तक काम किया और लोगों को भोजन, सैनिटाइजर, मास्क, सूखा राशन का वितरण किया. साथ ही कुछ नवाचार भी किए गए. पशु पक्षियों के लिए भी खाने की व्यवस्था से लेकर रक्तदान शिविर तक भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए. भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी 44 जिलों के सेवा कार्यों का प्रेजेंटेशन देखा गया और ये गौरवान्वित करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना काल में प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा की थी. सतीश पूनिया ने कहा कि इस बुक का प्रकाशन प्रदेश के सभी 1100 मंडलों में किया जाएगा. ये केवल आत्म प्रशंसा के लिए नहीं, बल्कि इसलिए भी कि सरोकारों की पार्टी बनाने की अभिनव पहल भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है.

इस दौरान सभी 44 जिला अध्यक्षों ने कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी भाजपा के नेताओं को दी. जिलों के प्रेजेंटेशन के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. कार्यक्रम इन प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच व चंद्रकांता मेघवाल, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव, अशोक सैनी, प्रदेश कार्यालय मंत्री राघव शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जयपुर शह, बीकानेर शहर, भरतपुर उदयपुर शहर, दोसा, प्रतापगढ़, जैसलमेर, नागौर शहर, बूंदी के जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने जिलों में किए गए सेवा कार्यों की बुक को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया.

केरल विमान हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

इस दौरान सतीश पूनिया ने शनिवार को केरल में हुए विमान हादसे में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि भी दी. कार्यक्रम के 2 मिनट का मौन भी रखा गया. सतीश पूनिया ने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की.

जयपुर. प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही है. कांग्रेस ने अपने विधायकों की जैसलमेर में बाड़ेबंदी की हुई है. वहीं, भाजपा ने भी उदयपुर संभाग के कुछ विधायकों को गुजरात भेज दिया है. इस मामले में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि विधायकों को परेशान किया जा रहा है. साथ ही विधानसभा सत्र के बाद विधायकों को ऑफर मिलने के पूरे रिकॉर्ड और फैक्ट के साथ मीडिया से बात करूंगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधायक को गुजरात भेजने पर दिया बचान

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा विधायकों को सोमनाथ भेजे जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भगवान शंकर संहारक हैं और दुष्ट प्रवृत्ति वाले लोगों का संहार करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक अनुशासित, संस्कारित और धार्मिक प्रवृत्ति के हैं. वो इलू इलू नहीं करते, अंताक्षरी नहीं खेलते, जॉगिंग नहीं करते, इटालियन डिश नहीं बनाते, क्रिकेट नहीं खेलते और बावर्ची नहीं बनते हैं.

सतीश पूनिया ने कहा कि हमारे उदयपुर संभाग के कुछ विधायक धार्मिक आस्था के चलते गुजरात गए हैं और जब विधायक दल की बैठक होगी, तब उस बैठक में वो उपस्थित हो जाएंगे. वहीं, भाजपा के सभी विधायकों को बाड़ेबंदी में भेजने से सतीश पुनिया ने साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी का ऐसा कोई इरादा नहीं है. भाजपा की बाड़ेबंदी की कांग्रेस की बाड़ेबंदी से तुलना की जा रही है, जबकि भाजपा की संस्कृति, संविधान, नेता और फितरत में भी बहुत फर्क है. कांग्रेस ने 55 साल तक झूठ और लूट का खेल खेला. बाड़ाबंदी का दृश्य कांग्रेस का ही पैदा किया हुआ है.

सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले दिनों 50 विधायकों से बात की गई थी, तब ये बात सामने आई थी कि कुछ जगहों पर भाजपा विधायकों पर स्थानीय कांग्रेस नेता, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मनोवैज्ञानिक तरीके से दबाव डाल रहे हैं. इसीलिए सावधानी बरतते हुए विधायकों को गुजरात भेजा गया है और इसमें उन्होंने कोई गुनाह उन्होंने नहीं किया. वो पार्टी के अपने खर्चे पर गए हैं और जल्द ही लौट आएंगे.

पढ़ें: बीजेपी की बाड़ेबंदी पर बोले विधायक संयम लोढ़ा, कहा- अपनी ही शैतानियों से खुद का घर टूटने का डर

वहीं, भाजपा विधायकों को ऑफर मिलने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि इस पर मैं अभी बात नहीं करूंगा. इसका पूरा कच्चा-चिट्ठा मैं विधानसभा सत्र के बाद रिकॉर्ड और फैक्ट के साथ मीडिया के सामने रखूंगा. किस किस व्यक्ति के साथ क्या-क्या बात हुई है, उसका पूरा रिकॉर्ड मेरे पास है. साथ ही आरएलपी विधायकों को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि विधायक दल की बैठक में वे शामिल होंगे। भाजपा में फूट पड़ने के कांग्रेस के आरोप पर सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस तो खुद ही टूटी पड़ी है. अगर एकता दिखाने की बात है तो मैं अपने विधायकों को कल ही बुला सकता हूं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने के बयान पर सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को खुद के गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए, उन्हें देश को लूटते हुए 55 साल हो गए हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ई-किताब का किया लोकार्पण

सतीश पूनिया ने कोरोना काल के सेवा कार्यों की ई-किताब का किया लोकार्पण

भाजपा के 44 संगठनात्मक जिलों में कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की ई-किताब का लोकार्पण शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा प्रदेश कार्यालय में किया गया. सभी जिलों की ओर से इस संबंध में प्रेजेंटेशन भी दिया गया. इस दौरान सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी 44 जिलों के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि भाजपा के कार्यकर्ता आईटी में इतने एक्सपर्ट है कि वो इतनी अच्छी ई-बुक बना सकते हैं. जैसलमेर में सरकार की बाड़ेबंदी को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि अगर एक तरफ जैसलमेर में सरकार की बाड़ेबंदी और दूसरी तरफ जैसलमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कोरोना काल में किए गए सेवा कार्य को रखा जाए तो जैसलमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं के कोरोना काल में किए गए सेवा कार्य भारी पड़ेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, अब तक जयपुर में सबसे ज्यादा 214 मौत

वहीं, लोकार्पण के बाद मीडिया से बात करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना काल में जिलों में सेवा के काम किए गए थे. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के कार्यों का मूल्यांकन किया था, तब निर्देश दिए गए थे कि सभी जिलों में जो काम किये गये हैं, उनकी एक ई-बुक बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक माहौल जरूर कुछ कहता होगा, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में निचले स्तर तक काम किया और लोगों को भोजन, सैनिटाइजर, मास्क, सूखा राशन का वितरण किया. साथ ही कुछ नवाचार भी किए गए. पशु पक्षियों के लिए भी खाने की व्यवस्था से लेकर रक्तदान शिविर तक भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए. भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी 44 जिलों के सेवा कार्यों का प्रेजेंटेशन देखा गया और ये गौरवान्वित करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना काल में प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा की थी. सतीश पूनिया ने कहा कि इस बुक का प्रकाशन प्रदेश के सभी 1100 मंडलों में किया जाएगा. ये केवल आत्म प्रशंसा के लिए नहीं, बल्कि इसलिए भी कि सरोकारों की पार्टी बनाने की अभिनव पहल भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है.

इस दौरान सभी 44 जिला अध्यक्षों ने कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी भाजपा के नेताओं को दी. जिलों के प्रेजेंटेशन के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. कार्यक्रम इन प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच व चंद्रकांता मेघवाल, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव, अशोक सैनी, प्रदेश कार्यालय मंत्री राघव शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जयपुर शह, बीकानेर शहर, भरतपुर उदयपुर शहर, दोसा, प्रतापगढ़, जैसलमेर, नागौर शहर, बूंदी के जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने जिलों में किए गए सेवा कार्यों की बुक को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया.

केरल विमान हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

इस दौरान सतीश पूनिया ने शनिवार को केरल में हुए विमान हादसे में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि भी दी. कार्यक्रम के 2 मिनट का मौन भी रखा गया. सतीश पूनिया ने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.