जयपुर. भाजपा ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्थाएं बिगड़ (Ramlal Sharma targets Gehlot Govt) रही हैं. अब खुद कानून के रक्षक भी सुरक्षित नहीं रहे. हाल ही में जयपुर में एटीएस सिपाही को पहले लूटा गया और फिर पुलिस की ओर से सिपाही की शिकायत भी दर्ज नहीं की गई. इसके बाद भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
बीजेपी से विधायक और पार्टी के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में (BJP targets Gehlot Govt on law and order) लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. इसके बावजूद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी है कि अब तो आमजन की सुरक्षा करने वाले पुलिस भी इससे त्रस्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर में पुलिस का एक कांस्टेबल जब रात्रि में अपने घर जा रहा था तब उसका अपहरण कर लिया गया. उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
पढ़ें. भाजपा के पूर्व सांसद के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल...लिखा- धैर्य की अपनी सीमाएं हैं
जब कांस्टेबल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचता है तो उसे सुबह आने को कहा जाता है. रामलाल शर्मा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री यह दावा कर रहे हैं कि पुलिस थानों में आमजन की सुनवाई की जाएगी, लेकिन हालत यह है कि खुद पुलिस वाले की अपनी शिकायत थाने में दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं. रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मौजूदा समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आमजन दुखी है और परेशान है और आमजन की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है.