चौमूं (जयपुर). प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. भाजपा मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने 2 जिले में हुई फायरिंग की घटना को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज स्थापित हो गया है. प्रदेश में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.
रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया कहते हैं कि 125 विधायकों का बहुमत है तो क्या किसी भी विधायक पर मुखिया का विश्वास नहीं है या कोई भी विधायक गृहमंत्री बनने की काबिलियत नहीं रखता है. जिस गति से प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है उससे लगता है कि सीएम को अब नैतिकता के आधार पर अपना पद छोड़ देना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता ने सरकार पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश में VCR भरने के नाम पर विधुत विभाग ने लूट मचा रखी है.
प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार आर्थिक रूप से कंगाल हो चुकी है. सरकार ने अब आबकारी को भी खुली छूट दे दी है. जहां चाहे शराब की दुकान खोले, जहां चाहे बार खोलें. प्रदेश की नई आबकारी नीति के सवाल पर भी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार ने फिर से ठेकेदारों को बोली के आधार पर दुकानें आवंटित करने की नीति बनाई है. इससे अब गरीब आदमी बोली में शामिल नहीं हो सकेगा. यानी सरकार गरीब आदमी से रोजगार भी को छीनने का प्रयास कर रही है.