जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को आए बेमौसम बरसात और अंधड़ से किसानों को हुए नकसान को लेकर भाजपा ने सरकार से मदद की मांग की है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने राज्य और केंद्र सरकार से किसानों को हुए नुकसान और खराबी का जल्द से जल्द आंकलन करवा कर उन्हें हर संभव मदद करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा द्वारा आडवाणी को छोड़ कोविंद को राष्ट्रपति बनाने को लेकर की गई टिप्पणी पर भी पलटवार किया है. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए मदन लाल सैनी के अनुसार चुनाव की आचार संहिता राज्य में भी लगी है और केंद्र में भी लेकिन सरकार चुनाव आयोग और सरकार को नियमों में रहते हुए जल्द से जल्द हताहत किसानों को मदद पहुंचानी चाहिए.
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में जातिगत समीकरण साधने के लिए रामनाथ कोविंद को प्रत्याशी बनाने को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी पलटवार किया है सैनी ने अशोक गहलोत को नसीहत दी है कि वह पार्टी के संगठन से जुड़े आंतरिक निर्णय को लेकर छींटाकशी ना करें. सैनी के अनुसार किस से प्रत्याशी बनाना है इसे नहीं यह पार्टी के भीतर से होता है ना कि अन्य दलों की राय लेकर.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस के नेता लगातार एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं यही कारण है बुधवार को जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों को राहत देने की बात कही और भाजपा पर आरोप लगा है तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने भी हाथों-हाथ प्रेस वार्ता कर विरोध के आरोपों का पलटवार कर दिया.