जयपुर. राजधानी जयपर बम धमाकों को डेढ़ दशक बीत जाने के बाद ही पीड़ित परिवारों को इंसाफ का इंतजार है. इस मामले में चार आरोपियों को चार्जशीट में कमी के आधार पर हाईकोर्ट से बरी कर दिया गया था. वहीं, पीड़ित पक्ष सुप्रीम कोर्ट जा चुका है, जहां उनकी विशेष याचिका को कोर्ट ने स्वीकार करके 17 मई की तारीख दी है. इस बीच धमाकों को लेकर राजनीति परवान पर है. चुनावी साल होने के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है.
जयपुर के सभी वार्डों में शनिवार को धमाकों की बरसी वाले दिन भाजपा ने धरने प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया है. वहीं, सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी मोर्चा खोल रखा है. भाजपा की ओर से जारी की गई वीडियो रील के साथ एक #ट्रेंड कर रहा है. जिस पर अब तक हजारों ट्वीट हो चुके हैं. #इंसाफ_मांगे_राजस्थान पर लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. खास बात यह है कि आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे भी जारी होने हैं, लेकिन ट्विटर पर भाजपा की इस मुहिम को लोग कर्नाटक चुनाव के ऊपर तवज्जो दे रहे हैं.
यह दिखाया गया है वीडियो रील में : भाजपा ने इस रील में दिखाया है कि जयपुर में हुए धमाकों में कितने लोगों की मौत हुई थी और कहां-कहां पर धमाके हुए थे. इसके साथ ही समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित पक्ष के नजरिए को भी इस रील में दिखाया गया है. जहां एक के बाद एक धमाका पीड़ितों के परिजन मृतकों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
जयपुर निवासी सुशीला साहू अपनी सास के निधन को लेकर सरकार पर करुणा विहीन होने का आरोप लगाती है, तो वही धमाकों के प्रत्यक्षदर्शी धनराज भी आंखों देखी बताकर उस खौफनाक मंजर के जिम्मेदार लोगों के लिए सजा की मांग करते हैं.
-
कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है, तुष्टीकरण को बढ़ाती है।#इंसाफ_मांगे_राजस्थान pic.twitter.com/ix9o2P7JyW
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है, तुष्टीकरण को बढ़ाती है।#इंसाफ_मांगे_राजस्थान pic.twitter.com/ix9o2P7JyW
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 12, 2023कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है, तुष्टीकरण को बढ़ाती है।#इंसाफ_मांगे_राजस्थान pic.twitter.com/ix9o2P7JyW
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 12, 2023
पढ़ें :Jaipur Bomb Blast Case : जयपुर धमाकों की बरसी, जानिए जांच, मुकदमे और आरोपियों के बरी होने का माजरा
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी एक वीडियो इसमें जोड़ा गया है. मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के उत्तरी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए जयपुर धमाकों का जिक्र किया था. उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए आरोपियों के बरी होने पर सवाल खड़े किए थे. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राजस्थान के इंसाफ की मांग करते हुए कई वीडियो और पोस्ट की है, जिनमें धमाकों के आरोपियों की रिहाई के लिए अशोक गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया है.