ETV Bharat / state

राहुल गांधी के राजस्थान प्रवेश से पहले भाजपा ने उठाया किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा, पूनिया ने कही ये बड़ी बात - किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा

राहुल गांधी के राजस्थान में प्रवेश से पहले भाजपा ने किसानों की कर्ज (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) माफी का मुद्दा उठाकर एक बार फिर से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किसानों के बहाने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (BJP attack on Rahul Gandhi) प्रदेश के किसानों से किए अपने वादों को भूल गए हैं.

BJP attack on Rahul Gandhi
BJP attack on Rahul Gandhi
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 12:58 PM IST

जयपुर. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) आज राजस्थान में प्रवेश करेगी, लेकिन इससे पहले भाजपा ने एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठा दिया है. भाजपा का कहना है कि जब राहुल गांधी राजस्थान आए थे तो उन्होंने एक से 10 तक गिनती करके किसानों की कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन सूबे में सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी किसानों की समस्या तस की तस बनी हुई है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) सरकार थी, तब ही किसानों की कर्ज माफी को लेकर ऐलान कर दिया गया था. लेकिन जब राहुल गांधी राजस्थान आए तो उन्होंने किसानों की कर्ज माफी की बात कह दी. ऐसे में पूनिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि या तो राहुल गांधी को समझ नहीं थी या फिर उनसे कहलवाया गया. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आ रही हैं. उन्होंने किसानों की कर्ज माफी को (BJP attack on Rahul Gandhi) लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था की कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन आज भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की कर्ज माफ नहीं कर पाई है.

भाजपा का राहुल गांधी पर प्रहार

इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट का भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण देने का अनोखा अंदाज, खास टीशर्ट पहने आए नजर

लोगों में भारी जनाक्रोश: पूनिया ने कहा कि यदि किसी निष्पक्ष व्यक्ति से भी आकलन करवाया जाए तो यह सामने आएगा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कानून-व्यवस्था पूरी तरह (BJP raised issue of farmers) से फेल है. इसके साथ ही किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारी के मुद्दे भी अब कांग्रेस की सूची से गायब हो चुके हैं. ऐसे में आज लोगों में भारी जन आक्रोश है. पूनिया ने कहा कि हमारी ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा के तहत हम हर घर-घर पहुंचेंगे और लोगों प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कारनामों से अवगत कराएंगे.

कानून-व्यवस्था फेल: वहीं, सीकर में हुए गैंगवार को लेकर भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. किसी भी राज्य की तरक्की तभी हो सकती है, जब वहां की कानून-व्यवस्था ठीक हो. लेकिन जिस तरह के हालात राजस्थान में बिगड़े हैं, उससे यह साबित होता है कि कानून-व्यवस्था राजस्थान में पूरी तरह से विफल है.

जयपुर. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) आज राजस्थान में प्रवेश करेगी, लेकिन इससे पहले भाजपा ने एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठा दिया है. भाजपा का कहना है कि जब राहुल गांधी राजस्थान आए थे तो उन्होंने एक से 10 तक गिनती करके किसानों की कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन सूबे में सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी किसानों की समस्या तस की तस बनी हुई है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) सरकार थी, तब ही किसानों की कर्ज माफी को लेकर ऐलान कर दिया गया था. लेकिन जब राहुल गांधी राजस्थान आए तो उन्होंने किसानों की कर्ज माफी की बात कह दी. ऐसे में पूनिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि या तो राहुल गांधी को समझ नहीं थी या फिर उनसे कहलवाया गया. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आ रही हैं. उन्होंने किसानों की कर्ज माफी को (BJP attack on Rahul Gandhi) लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था की कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन आज भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की कर्ज माफ नहीं कर पाई है.

भाजपा का राहुल गांधी पर प्रहार

इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट का भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण देने का अनोखा अंदाज, खास टीशर्ट पहने आए नजर

लोगों में भारी जनाक्रोश: पूनिया ने कहा कि यदि किसी निष्पक्ष व्यक्ति से भी आकलन करवाया जाए तो यह सामने आएगा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कानून-व्यवस्था पूरी तरह (BJP raised issue of farmers) से फेल है. इसके साथ ही किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारी के मुद्दे भी अब कांग्रेस की सूची से गायब हो चुके हैं. ऐसे में आज लोगों में भारी जन आक्रोश है. पूनिया ने कहा कि हमारी ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा के तहत हम हर घर-घर पहुंचेंगे और लोगों प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कारनामों से अवगत कराएंगे.

कानून-व्यवस्था फेल: वहीं, सीकर में हुए गैंगवार को लेकर भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. किसी भी राज्य की तरक्की तभी हो सकती है, जब वहां की कानून-व्यवस्था ठीक हो. लेकिन जिस तरह के हालात राजस्थान में बिगड़े हैं, उससे यह साबित होता है कि कानून-व्यवस्था राजस्थान में पूरी तरह से विफल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.