जयपुर. प्रदेश के स्टेट हाईवे पर फिर से निजी वाहनों पर टोल शुल्क शुरू हो गया है. निकाय चुनाव से ठीक पहले गहलोत सरकार के इस फैसले के लागू होने के साथ प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं. टोल वसूली के फैसले के बाद प्रदेश में बीजेपी सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रही है.
बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन पर गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया की बीजेपी विरोध के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. धरने पर बैठे बीजेपी के लोग महा झूठे हैं. उन्होंने कहा कि उनसे संख्या जुट नहीं रही और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने यह सवाल पूछे कि वह राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगने वाले निजी वाहनों को टोल फ्री क्यों नहीं कर रही है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि चुनाव में राजनैतिक लाभ के लिए पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने टोल माफ किया था. वहीं, जब कांग्रेस सरकार ने सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए टोल शुरु किया है तो बीजेपी उसका विरोध कर रही है.
पढ़ें- निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन
जबकि, उन्हें पहले अपनी केंद्र सरकार से इस बारे में पूछना चाहिए कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी वाहनों से लेने वाले टोल को क्यों नहीं बंद कर रही है, पहले उन्हें अपनी पार्टी की सरकार में ये आदेश लागू करवाना चाहिए फिर उन्हें विरोध करने का हक है. खाचरियावास ने कहा कि टोल शुल्क को लेकर प्रदेश में बीजेपी के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके धरने में गिनती के लोग हैं वह संख्या भी नहीं जुटा पा रहे हैं.
खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के लोग महा बेईमान और झूठे हैं. इनको जनता ने अच्छी तरह से समझ लिया है, उन्होंने कहा कि इस तरह के आंदोलन से कोई भी राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है. बता दें कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक नवंबर से स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों का टोल शुल्क शुरू कर दिया है.