जयपुर. गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने के विरोध में भाजपा की ओर से जन आक्रोश यात्रा निकाली जा (Chandrashekhar attack on Gehlot government) रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजधानी के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में यात्रा निकाली गई. यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार की विफलताओं से संबंधित पत्रक भी बांटे. मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसानों और युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया.
दरअसल, प्रदेश में कांग्रेस सरकार को 4 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में अब भाजपा सूबे की गहलोत सरकार की विफलताओं को आमजन तक ले जाने को प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र के लिए (BJP attack on Gehlot government) एक रथ तैयार किया गया है, जो पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को गहलोत सरकार की विफलता से अवगत कराने का काम कर रहा है. वहीं, शुक्रवार को जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने ढहर के बालाजी से जन आक्रोश यात्रा को रवाना किया. इससे पहले चंद्रशेखर और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ने कार्यकर्ताओं के साथ ढहर के बालाजी मंदिर के दर्शन किए. इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई.
स्थानीय विधायक नरपत सिंह राजवी ने गहलोत सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने जो काम नहीं किया है उसकी शिकायतें एकत्रित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात बड़े विकट है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है. आगे उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि आज प्रदेश में कई तरह की समस्याएं हैं. जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक उन समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों के पास पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ धोखा किया है. साथ ही आज यहां जंगलराज कायम है.
उन्होंने आगे कहा कि जन आक्रोश यात्रा को प्रदेश भर में आम जनता का समर्थन मिल रहा है. लोग मिस्ड कॉल देकर इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. इसके अलावा लोग बुनियादी शिकायतें शिकायत पेटिकाओं में डाल रहे हैं.
पार्षदों का गैर हाजिर रहना बना चर्चा का विषय: विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर भाजपा पार्षद स्थानीय विधायक से नाराज हैं. यह नाराजगी शुक्रवार को जन आक्रोश यात्रा में भी नजर आई. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 42 पार्षद हैं. इनमें से 28 भाजपा के हैं. जिनमें से आधे से अधिक पार्षद विधायक की कार्यशैली से नाराज हैं.
राहुल गांधी बताए कि किसानों का कब माफ होगा कर्ज: जयपुर के चाकसू विधानसभा क्षेत्र के चंदलाई ग्राम पंचायत से भाजपा की जन आक्रोश यात्रा शुरू हुई. इस दौरान चंदलाई मुख्य बस स्टैंड पर सभा का आयोजन किया गया. जिसे संबोधित करते हुए चाकसू विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता रामावतार बैरवा ने सूबे की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज प्रदेश की जनता त्रस्त है. पिछले 4 सालों में यहां जनता पर केवल जंगलराज, भ्रष्टाचार और कुशासन थोपा गया है. जिससे आज गरीब जनता, दलित, युवा हर वर्ग खासा दुखी है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वो किसानों का कर्जा कब माफ करेगे. इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक के राज में यहां माफिया क्षेत्र को लूट रहे हैं. वहीं, पूर्व विधायक प्रमिला कुंडरा ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
यात्रा में रही प्रत्याशियों की भरमार: चाकसू विधानसभा क्षेत्र के शिवदासपुरा मंडल चंदलाई ग्राम पंचायत से जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ हुआ. इस दौरान चाकसू विधानसभा क्षेत्र से लगने वाले प्रत्याशियों की भीड़ नजर आई. यात्रा के दौरान लगभग 10 से ज्यादा प्रत्याशी नजर आए.
जालोर में ग्रामीणों ने किया जन आक्रोश यात्रा का स्वागत: भाजपा की जन आक्रोश यात्रा का जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान आधा दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का रथ चौथे दिन रानीवाड़ा विधानसभा के जसवंतपुरा मंडल की ग्राम पंचायत पूरण, पंसेरी, राजपुरा, दांतलावास, जसवंतपुरा, गजापुरा, कलापुरा और गोलाणा पहुंचा. जहां जगह-जगह ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया. जिन-जिन ग्राम पंचायतों में यात्रा का रथ पहुंचा, वहां पर स्थानीय ग्रामीणों ने जन आक्रोश यात्रा के टोल फ्री नंबर 8140 200 200 पर मिस्ड कॉल करके अपना आक्रोश जताया और रथ के साथ चल रही शिकायत पेटिका में अपनी शिकायतें और सुझाव लिखकर डाले.
यात्रा के चौथे दिन पूरण में रानीवाड़ा विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. विधायक देवल ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर दरजाराम देवासी, हरसन देवासी, सजोणाराम देवासी, बगदाराम देवासी, हकाराम, रोणाराम व ओटाराम का भाजपा परिवार में स्वागत किया. यात्रा को जालोर जिला प्रमुख राजेश राणा, जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा विधानसभा के यात्रा संयोजक मनजीराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष एवं यात्रा के सह-संयोजक ऊक सिंह परमार सिलासन ने संबोधित किया और कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किए.