ETV Bharat / state

BJP Mission 2023: प्रदेश के 20 लाख नए मतदाताओं पर भाजपा की नजर, चला रही नव मतदाता अभियान - Rajasthan Hindi news

प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी की नजर अब युवाओं पर है. प्रदेश के 20 लाख नए (BJP Mission 2023) मतदाताओं को साधने के लिए बीजेपी ने नव मतदाता अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए उन वोटर्स पर नजर है जो पहली बार मतदाता सूची में जुड़े हैं.

BJP Mission 2023
BJP Mission 2023
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:00 PM IST

प्रदेश के 20 लाख नए मतदाताओं पर भाजपा की नजर

जयपुर. प्रदेश में इस साल 2023 में होने वाले चुनाव में प्रदेश की दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों की नजर युवा वोटरों पर है. गहलोत सरकार युवाओं को साधने के लिए अपना आखिरी बजट युवाओं और स्टूडेंट्स को समर्पित कर रही है. विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भी युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए नव मतदाता अभियान चलाया है. इस अभियान के जरिए पार्टी घर-घर जाकर नव मतदाताओं से वन-टू-वन करेगी. साथ ही उन युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर पार्टी विचारधारा से जोड़ने की कोशिश करेगी.

युवाओं को विचारधारा से जोड़ने की तैयारी : बीजेपी का मानना है कि पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटरों के मानस पटल पर अपने पक्ष में जल्द और दीर्घगामी तस्वीर खींचना आसान होता है. ऐसे में शत-प्रतिशत नए मतदाताओं से संपर्क का टारगेट है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में वैसे तो 70 लाख से ज्यादा युवा है. इनमें से 20 लाख ऐसे युवा हैं जो पहली बार मतदाता बने हैं.

पढ़ें. अलवर में इस बार 26 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान, निर्णायक भूमिका में होंगे युवा

उन्होंने कहा कि बीजेपी नव मतदाता अभियान के जरिए युवाओं को उनसे ही जुड़े मुद्दों से रिझाने के साथ पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की तैयारी में है. बीजेपी की रणनीति है कि गहलोत सरकार की नीतियों में युवाओं को लेकर कई खामियां हैं. इसमें संपूर्ण बेरोजगारों को भत्ता नहीं देने, भर्तियां नहीं होने, पेपर लीक, युवाओं को निजी क्षेत्र में कार्य के लिए माहौल नहीं मिलने, अपराध सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं. भाजपा इन्ही मुद्दों के साथ युवाओं के बीच पहुंचेगी. साथ ही मोदी सरकार के युवाओं को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में संवाद से बताया जाएगा.

जयपुर में सर्वाधिक, जैसलमेर में सबसे कम नव मतदाता : उन्होंने बताया कि बीजेपी युवाओं के मोबाइल नंबरों के साथ बूथ वाइज डेटा तैयार कर रही है. चुनावों तक इनसे बूथ टीमें सीधे संपर्क में रहेंगी. युवा या नए वोटर्स सबसे ज्यादा जयपुर में 1,17,937 बने हैं. जबकि सबसे कम जैसलमेर में 2344 नए वोटर्स हैं. ऐसे में चुनावों में जीत- हार में सबसे निर्णायक युवा वोटर हो सकते हैं. क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी की हार का मार्जन कोई ज्यादा नहीं था. 2 लाख से कम वोटों से बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था.

पढ़ें. 2023 विधानसभा चुनाव में सवा 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

किस जिले में कितने नए वोटर : अजमेर में 30207, अलवर में 30614, बांसवाड़ा में 24110, बारां में 20944, बाड़मेर में 21972, भरतपुर में 20038, भीलवाड़ा में 20191, बीकानेर 29771, बूंदी में 12930, चित्तौड़गढ़ में 20853, चूरू में 14486, दौसा में 16741, धौलपुर में 8399, डूंगरपुर में 14103 नए वोटर हैं. इसी प्रकार गंगानगर में 20594, हनुमानगढ़ में 24257, जयपुर में 117937, जैसलमेर में 2344, जालौर में 20290, झालावाड़ में 14753, झुंझुनू में 23831, जोधपुर में 43781 नए वोटर हैं. वहीं, करौली में 10351, कोटा में 29276, नागौर में 33426, पाली में 28666, प्रतापगढ़ में 5789, राजसमंद में 11837, सवाई माधोपुर में 10872 सीकर में 39323, सिरोही में 10823, टोंक में 15936, उदयपुर में 26764 नए वोटर जुड़े हैं .

इस तरह से चलेगा अभियान : भजन लाल ने बताया कि नव मतदाता अभियान तीन श्रेणी में चलाया जा रहा है. 21- 28 जनवरी तक चौराहों, मौहल्लों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में, 29 जनवरी से 4 फरवरी तक कोचिंग, हॉस्टल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में और 5-11 फरवरी तक बूथ व शक्ति केन्द्र वाइज उनसे संपर्क किया जाएगा. मतदाता बनने से छूटने वाले युवाओं से भी संपर्क होगा.

प्रदेश के 20 लाख नए मतदाताओं पर भाजपा की नजर

जयपुर. प्रदेश में इस साल 2023 में होने वाले चुनाव में प्रदेश की दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों की नजर युवा वोटरों पर है. गहलोत सरकार युवाओं को साधने के लिए अपना आखिरी बजट युवाओं और स्टूडेंट्स को समर्पित कर रही है. विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भी युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए नव मतदाता अभियान चलाया है. इस अभियान के जरिए पार्टी घर-घर जाकर नव मतदाताओं से वन-टू-वन करेगी. साथ ही उन युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर पार्टी विचारधारा से जोड़ने की कोशिश करेगी.

युवाओं को विचारधारा से जोड़ने की तैयारी : बीजेपी का मानना है कि पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटरों के मानस पटल पर अपने पक्ष में जल्द और दीर्घगामी तस्वीर खींचना आसान होता है. ऐसे में शत-प्रतिशत नए मतदाताओं से संपर्क का टारगेट है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में वैसे तो 70 लाख से ज्यादा युवा है. इनमें से 20 लाख ऐसे युवा हैं जो पहली बार मतदाता बने हैं.

पढ़ें. अलवर में इस बार 26 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान, निर्णायक भूमिका में होंगे युवा

उन्होंने कहा कि बीजेपी नव मतदाता अभियान के जरिए युवाओं को उनसे ही जुड़े मुद्दों से रिझाने के साथ पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की तैयारी में है. बीजेपी की रणनीति है कि गहलोत सरकार की नीतियों में युवाओं को लेकर कई खामियां हैं. इसमें संपूर्ण बेरोजगारों को भत्ता नहीं देने, भर्तियां नहीं होने, पेपर लीक, युवाओं को निजी क्षेत्र में कार्य के लिए माहौल नहीं मिलने, अपराध सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं. भाजपा इन्ही मुद्दों के साथ युवाओं के बीच पहुंचेगी. साथ ही मोदी सरकार के युवाओं को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में संवाद से बताया जाएगा.

जयपुर में सर्वाधिक, जैसलमेर में सबसे कम नव मतदाता : उन्होंने बताया कि बीजेपी युवाओं के मोबाइल नंबरों के साथ बूथ वाइज डेटा तैयार कर रही है. चुनावों तक इनसे बूथ टीमें सीधे संपर्क में रहेंगी. युवा या नए वोटर्स सबसे ज्यादा जयपुर में 1,17,937 बने हैं. जबकि सबसे कम जैसलमेर में 2344 नए वोटर्स हैं. ऐसे में चुनावों में जीत- हार में सबसे निर्णायक युवा वोटर हो सकते हैं. क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी की हार का मार्जन कोई ज्यादा नहीं था. 2 लाख से कम वोटों से बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था.

पढ़ें. 2023 विधानसभा चुनाव में सवा 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

किस जिले में कितने नए वोटर : अजमेर में 30207, अलवर में 30614, बांसवाड़ा में 24110, बारां में 20944, बाड़मेर में 21972, भरतपुर में 20038, भीलवाड़ा में 20191, बीकानेर 29771, बूंदी में 12930, चित्तौड़गढ़ में 20853, चूरू में 14486, दौसा में 16741, धौलपुर में 8399, डूंगरपुर में 14103 नए वोटर हैं. इसी प्रकार गंगानगर में 20594, हनुमानगढ़ में 24257, जयपुर में 117937, जैसलमेर में 2344, जालौर में 20290, झालावाड़ में 14753, झुंझुनू में 23831, जोधपुर में 43781 नए वोटर हैं. वहीं, करौली में 10351, कोटा में 29276, नागौर में 33426, पाली में 28666, प्रतापगढ़ में 5789, राजसमंद में 11837, सवाई माधोपुर में 10872 सीकर में 39323, सिरोही में 10823, टोंक में 15936, उदयपुर में 26764 नए वोटर जुड़े हैं .

इस तरह से चलेगा अभियान : भजन लाल ने बताया कि नव मतदाता अभियान तीन श्रेणी में चलाया जा रहा है. 21- 28 जनवरी तक चौराहों, मौहल्लों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में, 29 जनवरी से 4 फरवरी तक कोचिंग, हॉस्टल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में और 5-11 फरवरी तक बूथ व शक्ति केन्द्र वाइज उनसे संपर्क किया जाएगा. मतदाता बनने से छूटने वाले युवाओं से भी संपर्क होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.