ETV Bharat / state

राजस्थान में भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान का आगाज, केंद्रीय मंत्री संभालेंगे दायित्व - बूथ समिति की बैठक

BJP Mission Rajasthan, प्रदेश में भाजपा का बुधवार से तीन दिवसीय महाजनसंपर्क अभियान का आगाज हुआ है. अभियान का जिम्मा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री संभालेंगे. तीन चरणों में चलने वाले इस अभियान में बूथ समिति की बैठक के साथ घर-घर व्यापक जनसंपर्क होगा.

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 11:02 AM IST

जयपुर. भाजपा की ओर से प्रदेशभर में में आज से महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत हो गई है. इस दौरान प्रदेशभर में आगामी तीन दिनों तक 8 नवंबर, 9 नवंबर और 10 नवंबर को भाजपा के विभिन्न प्रदेश पदाधिकारियों और नेताओं को अलग-अलग विधानसभाओं का दायित्व सौंपा गया है. खास बात है कि इस अभियान का जिम्मा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्रियों को भी दिया गया है. अभियान में बूथ समिति की बैठक के साथ घर-घर व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा.

घर-घर जनसंपर्क : बता दें कि महाजनसंपर्क अभियान के तहत सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बूथ पर 50 घरों में जनसंपर्क करना होगा और शक्ति केंद्र के 10 प्रमुख लोगों से मिलना होगा. प्रत्येक बूथ पर बूथ समिति की बैठक आयोजित करनी होगी और पार्टी का हैंडबिल/स्टीकर साथ ले जाना होगा. जनसंपर्क के दौरान सेवा बस्ती में भी जनसंपर्क करना होगा और जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा है, वहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पार्जन किया जाएगा. महाजनसंपर्क अभियान के पहले दिन प्रत्येक जिले में 15 से 20 वरिष्ठ नेता शुभारंभ के अवसर पर मौजूद रहेंगे. इसके बाद आगामी 9 नवंबर और 10 नवंबर को सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर महाजनसंपर्क के लिए लगाना है.

पढ़ें : भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी, शाह, योगी समेत राजे के हाथ में कमान

इनको दिया जिम्मा : जनसंपर्क अभियान के तहत राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मालवीय नगर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सांगानेर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर विद्याधर नगर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया आमेर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आदर्श नगर, केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तिजारा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बायतु, राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सांगानेर, सांसद निहालचंद को पीलीबंगा, राहुल कस्वां को सादुलपुर, सांसद रंजीता कोहली को भरतपुर, पीपी चौधरी को भीलवाड़ा, कनकमल कटारा को सागवाड़ा और प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह को मालवीय नगर का जिम्मा सौंपा गया है.

वहीं, मुकेश दाधीच को विद्याधर नगर, चुन्नीलाल गरासिया को उदयपुर शहर, श्रवण सिंह बगड़ी को विद्याधर नगर, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला को चूरू, प्रियंका बालन को अनूपगढ़, डॉ. महेंद्र कुमावत को शेरगढ़, हीरालाल नागर को सांगोद, सांवलाराम देवासी को बांसवाड़ा, अन्नंत विश्नोई को रानीवाड़ा, भानूप्रताप सिंह को बयाना, नीलम गुर्जर को सिकराय, प्रदेशाध्यक्ष एसटी मोर्चा नारायण मीणा को बस्सी, प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंपालाल गैदर को बीकानेर पश्चिम, प्रदेशाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हमीद मेवाती को विद्याधर नगर और प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा रक्षा भंडारी को मालवीय नगर का दायित्व सौंपा गया है.

जयपुर. भाजपा की ओर से प्रदेशभर में में आज से महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत हो गई है. इस दौरान प्रदेशभर में आगामी तीन दिनों तक 8 नवंबर, 9 नवंबर और 10 नवंबर को भाजपा के विभिन्न प्रदेश पदाधिकारियों और नेताओं को अलग-अलग विधानसभाओं का दायित्व सौंपा गया है. खास बात है कि इस अभियान का जिम्मा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्रियों को भी दिया गया है. अभियान में बूथ समिति की बैठक के साथ घर-घर व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा.

घर-घर जनसंपर्क : बता दें कि महाजनसंपर्क अभियान के तहत सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बूथ पर 50 घरों में जनसंपर्क करना होगा और शक्ति केंद्र के 10 प्रमुख लोगों से मिलना होगा. प्रत्येक बूथ पर बूथ समिति की बैठक आयोजित करनी होगी और पार्टी का हैंडबिल/स्टीकर साथ ले जाना होगा. जनसंपर्क के दौरान सेवा बस्ती में भी जनसंपर्क करना होगा और जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा है, वहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पार्जन किया जाएगा. महाजनसंपर्क अभियान के पहले दिन प्रत्येक जिले में 15 से 20 वरिष्ठ नेता शुभारंभ के अवसर पर मौजूद रहेंगे. इसके बाद आगामी 9 नवंबर और 10 नवंबर को सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर महाजनसंपर्क के लिए लगाना है.

पढ़ें : भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी, शाह, योगी समेत राजे के हाथ में कमान

इनको दिया जिम्मा : जनसंपर्क अभियान के तहत राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मालवीय नगर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सांगानेर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर विद्याधर नगर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया आमेर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आदर्श नगर, केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तिजारा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बायतु, राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सांगानेर, सांसद निहालचंद को पीलीबंगा, राहुल कस्वां को सादुलपुर, सांसद रंजीता कोहली को भरतपुर, पीपी चौधरी को भीलवाड़ा, कनकमल कटारा को सागवाड़ा और प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह को मालवीय नगर का जिम्मा सौंपा गया है.

वहीं, मुकेश दाधीच को विद्याधर नगर, चुन्नीलाल गरासिया को उदयपुर शहर, श्रवण सिंह बगड़ी को विद्याधर नगर, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला को चूरू, प्रियंका बालन को अनूपगढ़, डॉ. महेंद्र कुमावत को शेरगढ़, हीरालाल नागर को सांगोद, सांवलाराम देवासी को बांसवाड़ा, अन्नंत विश्नोई को रानीवाड़ा, भानूप्रताप सिंह को बयाना, नीलम गुर्जर को सिकराय, प्रदेशाध्यक्ष एसटी मोर्चा नारायण मीणा को बस्सी, प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंपालाल गैदर को बीकानेर पश्चिम, प्रदेशाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हमीद मेवाती को विद्याधर नगर और प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा रक्षा भंडारी को मालवीय नगर का दायित्व सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.