जयपुर. जमवारामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए. स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भीड़ होने की वजह से संक्रमण का खतरा भी ज्यादा रहता है. ऐसे में लोग बिना मास्क के ही स्वास्थ्य केंद्र में नजर आए. भाजपा नेता एचएस परिड़वाल ने लोगों को जागरूक करते हुए मास्क वितरित किए और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग करने की मांग की.
कोरोना वायरस से देश में डर का माहौल बना हुआ है. विश्वव्यापी महामारी बने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान में लॉकडाउन किया गया है. लॉक डाउन के चलते लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. बता दें कि जिले में लॉकडाउन के दौरान राशन, मेडिकल और खान-पान संबंधित आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार, दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित निजी वाहनों को भी बंद कर दिया गया है.
लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिले के जमवारामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए. स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भीड़ होने की वजह से संक्रमण का खतरा भी ज्यादा रहता है. ऐसे में लोग बिना मास्क के ही स्वास्थ्य केंद्र में नजर आए.
यह भी पढ़ें. जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात से Domestic flights के बंद होने का एलान
भाजपा नेता एचएस परिड़वाल ने लोगों को जागरूक करते हुए मास्क वितरित किए. परिड़वाल ने सैकड़ों लोगों और महिलाओं को नि:शुल्क मास्क बांटे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की. इस दौरान परिड़वाल ने कोरोना से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह भी दी. साथ ही अस्पताल कर्मचारियों को भी पूरी सतर्कता बरतने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के लिए दूरी बनाए रखना और बचाव ही उपचार है.
यह भी पढ़ें. भारत में कोरोना : वायरस ने पसारे पैर, महाराष्ट्र से सामने आए चार नए मामले
वहीं दूसरी तरफ जमवारामगढ़ जैसे ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के चलते लोग बिना मास्क के ही स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और वार्ड के अंदर मरीज के पास भी काफी संख्या में लोग बातचीत करते दिखे. साथ ही महिलाए बिना मास्क लगाए ही बैठी नजर आई. ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा नेताओं की ओर से लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई और वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताए गए.