ETV Bharat / state

सांगानेर विधानसभा में बीजेपी की जन आक्रोश रैली, आम जनता को गिनाई सरकार की नाकामियां

राजस्थान सरकार के विरोध में भाजपा की ओर से जन आक्रोश रैली निकाली जा (Jan Aakrosh Rally in Sanganer Assembly Area) रही है. इसके तहत सांगानेर विधानसभा में विधायक अशोक लाहोटी ने आमजन से मुलाकात करते हुए समस्याएं सुनी. साथ ही कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

जन आक्रोश रैली
जन आक्रोश रैली
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 6:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 4 साल को कुशासन और जंगलराज बताते हुए बीजेपी की ओर से सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally in Sanganer Assembly Area) निकाली गई. जिसमें स्थानीय विधायक अशोक लाहोटी ने क्षेत्र में पैदल चलकर आमजन से मुलाकात की. साथ ही उनकी समस्याएं सुनते हुए, कांग्रेस सरकार की नाकामियों को भी गिनाया.

राजस्थान की सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी जन आक्रोश यात्रा निकाल रही (Jan Aakrosh Rally in Jaipur) है. जिसमें सरकार की 4 साल की नाकामियों को शहरों से लेकर ग्रामीण अंचल तक गिनाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को सांगानेर विधानसभा में विधायक अशोक लाहोटी की अगुवाई में जन आक्रोश रैली निकाली गई. इस यात्रा में नुक्कड़ सभा, युवा वर्ग और महिलाओं के साथ चौपाल और थड़ी ठेले वालों के साथ भी चर्चा की गई.

पढ़ें. बीजेपी की जन आक्रोश सभा में कुर्सियां खाली, कहीं गुटबाजी तो कारण नहीं...तैयार हो रही फीडबैक रिपोर्ट

इस दौरान विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि हर गली, हर सेक्टर में, राजस्थान में फैल रहे डर और भय के माहौल के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, विकास के काम नहीं होने के खिलाफ, लोगों में आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने तय किया है कि आगामी 2023 के चुनाव में पूरी तरह बीजेपी की सरकार बनाकर विकास के कार्य पूरे करवाए जाएंगे. इस जन आक्रोश यात्रा में स्थानीय बीजेपी पार्षद और बीजेपी पदाधिकारी भी शामिल हुए.

बता दें कि 26 नवम्बर से बीजेपी की प्रदेशभर में जनाक्रोश यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसके तहत हर विधानसभा में 100 से ज्यादा चौपाल होंगे. 12 दिसम्बर तक ये चौपाल चलेंगी. जिसमें महिलाओं, दलित और युवाओं पर फोकस किया जा रहा है. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी जारी किए जाएंगे. करीब 3 लाख कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष जोड़ा जाएगा और प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में ब्लैक पेपर जारी होंगे.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 4 साल को कुशासन और जंगलराज बताते हुए बीजेपी की ओर से सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally in Sanganer Assembly Area) निकाली गई. जिसमें स्थानीय विधायक अशोक लाहोटी ने क्षेत्र में पैदल चलकर आमजन से मुलाकात की. साथ ही उनकी समस्याएं सुनते हुए, कांग्रेस सरकार की नाकामियों को भी गिनाया.

राजस्थान की सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी जन आक्रोश यात्रा निकाल रही (Jan Aakrosh Rally in Jaipur) है. जिसमें सरकार की 4 साल की नाकामियों को शहरों से लेकर ग्रामीण अंचल तक गिनाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को सांगानेर विधानसभा में विधायक अशोक लाहोटी की अगुवाई में जन आक्रोश रैली निकाली गई. इस यात्रा में नुक्कड़ सभा, युवा वर्ग और महिलाओं के साथ चौपाल और थड़ी ठेले वालों के साथ भी चर्चा की गई.

पढ़ें. बीजेपी की जन आक्रोश सभा में कुर्सियां खाली, कहीं गुटबाजी तो कारण नहीं...तैयार हो रही फीडबैक रिपोर्ट

इस दौरान विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि हर गली, हर सेक्टर में, राजस्थान में फैल रहे डर और भय के माहौल के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, विकास के काम नहीं होने के खिलाफ, लोगों में आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने तय किया है कि आगामी 2023 के चुनाव में पूरी तरह बीजेपी की सरकार बनाकर विकास के कार्य पूरे करवाए जाएंगे. इस जन आक्रोश यात्रा में स्थानीय बीजेपी पार्षद और बीजेपी पदाधिकारी भी शामिल हुए.

बता दें कि 26 नवम्बर से बीजेपी की प्रदेशभर में जनाक्रोश यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसके तहत हर विधानसभा में 100 से ज्यादा चौपाल होंगे. 12 दिसम्बर तक ये चौपाल चलेंगी. जिसमें महिलाओं, दलित और युवाओं पर फोकस किया जा रहा है. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी जारी किए जाएंगे. करीब 3 लाख कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष जोड़ा जाएगा और प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में ब्लैक पेपर जारी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.