जयपुर/कर्नाटक. कर्नाटक में सरकार गिराए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की देशवासियों ने भाजपा को इतना बड़ा बहुमत दिया लेकिन अब भाजपा उसका दुरुपयोग कर रही है. हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकार गिरा रही है. लेकिन जनता सब देख रही है आने वाले दिनों में इन्हीं की पार्टी में विद्रोह होगा.
कर्नाटक की सरकार गिरने के बाद आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह घटनाक्रम लंबे समय से चल रहा है पूरा देश देख रहा है कि किस तरीके से देशवासियों ने भाजपा को पूर्ण बहुमत की जीत दिलाई लेकिन इसका नतीजा यह हुआ कि यह अब हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं ,खरीद-फरोख्त में लगे हैं ,उन सरकारों को गिराने का प्रयास कर रहे हैं जो भाजपा की नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा इसी तरीके का काम इन्होंने तेलंगाना में किया. फिर गोवा में 10 विधायकों को जिन्हें यह पहले माफिया कहते थे उन्हें ही अब मंत्री बना दिया है, तो कुल मिलाकर भाजपा देश में सरकार गिराने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है जो पूरा देश देख रहा है.
.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इनका ध्यान बढ़ती महंगाई पर नहीं है ,इनका ध्यान कम बारिश पर नहीं है ,इनका ध्यान लोगों के बिगढ़ते आर्थिक हालातों पर नहीं है, इनका ध्यान तो केवल जोड़-तोड़ की राजनीति पर है. किसी भी तरीके से यह सरकार में आ जाएं .भाजपा जो कुछ भी कर रही है इसका असर इनकी पार्टी पर आने वाले समय में भारी पड़ेगा और इन्हीं की पार्टी में विद्रोह होगा .
गहलोत ने कहा कि अंतिम विजय सत्य की होगी .यह लोग लोकतंत्र को खत्म करने का खेल खेल रहे हैं लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ही बंगाल के 40 विधायकों के संपर्क में होने की बात चुनाव के कैंपेन के दौरान कहते थे तो फिर इसे ज्यादा बुरी बात क्या हो सकती है इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है की भाजपा जोड़ तोड़ की राजनीति कर रही है.